परिवार संग शाही अंदाज में सेलिब्रेशन की तैयारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी बहन नूपुर सेनन की शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान के उदयपुर पहुंच गई हैं। शाही नगरी उदयपुर में शादी की रस्मों को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं।
बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं कृति
एयरपोर्ट पर साथ नजर आए, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज- उदयपुर (Udaipur) पहुंचने के दौरान कृति सेनन अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे फैंस के बीच चर्चा का माहौल बन गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी बहन की शादी के लिए बुधवार को उदयपुर पहुंचीं। उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर भी साथ दिखे। कृति की बहन एक्ट्रेस नूपुर सेनन (Nupur Sanon) और सिंगर स्टेबिन की शादी होटल फेयरमोंट पैलेस में 11 जनवरी को होगी।
शादी को लेकर कपल और रिश्तेदार शाम 6 बजे चार्टर से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। शादी के फंक्शन 9 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। वहीं 11 जनवरी को दोनों विवाह बंधन में बंधेंगे। शादी रॉयल तरीके से होगी। इसमें दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे।
एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़े से स्वागत, फैंस की भीड़
कृति सेनन, उनकी बहन नूपुर और स्टेबिन के एयरपोर्ट पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए फैंस खासा उत्साहित दिखे। यहां से सभी होटल के लिए रवाना हो गए। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी चुनिंदा नाम ही इस शादी में आएंगे।
ये भी पढ़ें: Mumbai- साउथ की अदाकारा साई पल्लवी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री को तैयार
13 जनवरी को मुंबई में होगा रिसेप्शन
नूपुर सेनन ने खुद 3 जनवरी को बॉयफ्रेंड स्टेबिन से सगाई की घोषणा की थी। नूपुर ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ सगाई की अनाउंसमेंट की थी। शादी की घोषणा के बाद कृति सेनन ने भावुक पोस्ट शेयर की थी।

बिन ने नूपुर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘मेरा और नूपुर का रिश्ता बहुत ही शानदार है। हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं।
बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी, जो 13 जनवरी को होगी।
कृति ने लिखा था- मैं बहुत ज्यादा रोने वाली हूं
शादी की घोषणा के साथ कृति ने नूपुर और स्टेबिन की तस्वीर शेयर कर लिखा था- ‘आह, मैं बहुत ज्यादा रोने वाली हूं।’ नूपुर सेनन ने 3 जनवरी को ऑफिशियल इंस्टाग्राम से सगाई की तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- शायदों से भरी इस दुनिया में, मैंने अब तक का सबसे आसान ‘हां’ ढूंढ़ लिया।
कृति सेनन की छोटी बहन कौन हैं?
4 days agoकृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टीबिन संग सगाई कर ली है. नूपुर सेनन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सगाई की तस्वीरें शेयर करके नए साल में फैंस को गुड न्यूज दी है।
ये भी पढ़ें: