The Raja Saab Twitter Review : पैन इंडिया स्टार Prabhas की फिल्मों को लेकर दर्शकों में हमेशा जबरदस्त उत्साह रहता है। जब भी रिबेल स्टार की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो यह फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती। प्रीमियर शो से ही थिएटरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। इस बार प्रभास हॉरर कॉमेडी थ्रिलर जॉनर में The Raja Saab लेकर आए हैं, जो संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार नजर आ रही हैं।
द राजा साब का टाइटल कार्ड आते ही दर्शकों की उम्मीदें काफी (The Raja Saab Twitter Review) बढ़ गई थीं। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं। उनका कहना है कि प्रभास की एंट्री दमदार है और उनका डांस भी काफी शानदार है।
अन्य पढ़े: भारत में बेहतर खेल दिखाने को लेकर उत्साहित ग्लेन फिलिप्स
हालांकि, फिल्म को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कई दर्शकों का कहना है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ बोरिंग है और कोई भी सीन खास प्रभाव नहीं छोड़ता। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि फिल्म देखने में पैसे बर्बाद हो गए। खास तौर पर वीएफएक्स को लेकर दर्शकों में निराशा देखने को मिल रही है।
इसके अलावा, ट्रेलर में दिखाए गए कुछ अहम सीन फिल्म में नजर नहीं आने से भी फैंस खफा हैं। खासकर फाइट सीक्वेंस और दादा वाले गेटअप में राजा साब के सीन न होने पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि शायद ये सीन सेकंड पार्ट में दिखाए जाएंगे, जबकि कई लोग जरूरी सीन मिस होने से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :