Donald Trump statement : वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति Nicolás Maduro की अमेरिका द्वारा गिरफ्तारी ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह काराकास स्थित उनके आवास पर अचानक छापा मारकर अमेरिकी बलों ने मादुरो को हिरासत में लिया और न्यूयॉर्क की जेल भेज दिया। इस घटना ने अमेरिका–रूस संबंधों को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
मादुरो की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने कहा कि “एक तानाशाह से ऐसे ही निपटना चाहिए, और अगला कदम क्या होगा यह अमेरिका अच्छी तरह जानता है।” इस बयान को रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin की ओर इशारा माना जा रहा है।
हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने जेलेंस्की की राय से असहमति जताई। ट्रंप ने साफ कहा कि पुतिन को गिरफ्तार करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “पुतिन को लेकर मैं निराश जरूर हूं, लेकिन हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें जबरन पकड़ने जैसी स्थिति आएगी।”
ये भी पढ़ें: Indian Economy- ब्रसेल्स की डील बदलेगी भारत का आर्थिक भविष्य
ट्रंप ने यूक्रेन–रूस युद्ध को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि अब तक यह संघर्ष खत्म न होना दुखद है। उन्होंने दावा किया कि वह पहले ही आठ (Donald Trump statement) युद्धों को सुलझा चुके हैं। “पिछले महीने ही 31,000 लोग मारे गए, जिनमें बड़ी संख्या रूसी सैनिकों की है। रूस की अर्थव्यवस्था भी कमजोर हो रही है। मुझे उम्मीद है कि इस संकट का जल्द समाधान निकलेगा,” ट्रंप ने कहा।
इस बीच, रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले सप्ताह आधी रात को Caracas पर अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने अचानक हवाई हमले किए। इसके बाद अमेरिकी विशेष गुप्त बल ‘डेल्टा फोर्स’ ने सो रहे मादुरो को हिरासत में लिया। उन्हें ‘यूएसएस जिमा’ नामक युद्धपोत के जरिए न्यूयॉर्क ले जाया गया। फिलहाल उपराष्ट्रपति Delcy Rodríguez वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति बनी हैं, जबकि ट्रंप प्रशासन देश के तेल निर्यात पर नियंत्रण मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :