Silver price today : चांदी की कीमतें लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते यह सफेद धातु रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। सिर्फ जनवरी महीने में ही चांदी की कीमतों में करीब 22 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। फिलहाल चांदी का भाव 3 लाख रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर के बेहद करीब पहुंच चुका है।
शुक्रवार को MCX पर चांदी 2,87,762 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। अगर पिछले साल अप्रैल की बात करें तो उस समय चांदी की कीमत करीब 95,917 रुपये थी। यानी एक साल से भी कम समय में चांदी ने लगभग 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आमतौर पर ऐसा रिटर्न मल्टीबैगर शेयरों में देखने को मिलता है, लेकिन कमोडिटी बाजार में चांदी का यह प्रदर्शन बेहद खास माना जा रहा है। हाल ही में चांदी ने 2,92,960 रुपये प्रति किलो का ऑलटाइम हाई भी बनाया था।
Read also : Indore News : इंदौर में महिला की आत्महत्या से सनसनी
चांदी की कीमतों में इस तेजी के पीछे कई अंतरराष्ट्रीय (Silver price today) कारण हैं। बीते कुछ वर्षों में दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों ने बड़े पैमाने पर सोना खरीदा है और अब वे अपने भंडार में चांदी को भी शामिल कर रहे हैं। इसके अलावा बाजार में फिजिकल सिल्वर की उपलब्धता कम होना भी कीमतों को ऊपर ले जाने वाला एक बड़ा कारण बन रहा है।
दरअसल, 2025 की शुरुआत में चांदी को लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं। विश्लेषकों का अनुमान था कि साल के अंत तक चांदी 1.10 लाख रुपये तक पहुंचेगी, लेकिन यह स्तर बहुत पहले ही पार हो चुका है। इसके बाद भी तेजी जारी रही और चांदी 2.54 लाख रुपये के पार पहुंच गई। मौजूदा कीमतों को देखें तो 3 लाख रुपये का आंकड़ा छूने के लिए अब सिर्फ 4 से 5 प्रतिशत की और बढ़त की जरूरत है। ऐसे में निवेशकों की नजरें पूरी तरह चांदी पर टिकी हुई हैं।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :