Silver investment : सोने की कीमतों में तेज़ बढ़ोतरी के बीच अब निवेशकों का रुझान चांदी की ओर बढ़ता दिख रहा है। चांदी की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं, जिससे बाजार में इसकी मांग में इज़ाफा हुआ है। ज्वेलरी दुकानों में अब सिर्फ चांदी के गहने ही नहीं, बल्कि सिल्वर बिस्किट और सिक्कों की भी खूब बिक्री हो रही है। पिछले दो वर्षों में चांदी ने सोने की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर सेक्टर में चांदी की बढ़ती खपत ने भी कीमतों को समर्थन दिया है। अम्रपाली ज्वेलरी के सीईओ तरंग अरोड़ा ने बताया कि ग्राहकों की मांग के चलते उनकी दुकानों में सिल्वर बिस्किट की बिक्री शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पहले चांदी को निवेश विकल्प के रूप में कम देखा जाता था, लेकिन अब इसमें लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है।
Read aslo : Odisha : गुब्बारा फुलाते समय सांस की नली में फंसा, मासूम की मौत
गर्गी बाय पीएन गाडगिल एंड सन्स के को-फाउंडर आदित्य मोडक के अनुसार, वित्त वर्ष 2025–26 में चांदी के बिस्किट और सिक्के खरीदने वालों की (Silver investment) संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सोने की ऊंची कीमतों के कारण आम लोग चांदी को एक बेहतर विकल्प मान रहे हैं। हालांकि चांदी में जोखिम अधिक है, लेकिन इसके साथ मुनाफे की संभावना भी ज्यादा रहती है। वैश्विक स्तर पर ईवी, सोलर पैनल और सेमीकंडक्टर उद्योगों से बढ़ती मांग के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 90 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है, जबकि भारत में यह पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई है।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :