चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया
बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दु की मैनेजमेंट कंपनी ने इस खबर को कन्फर्म किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 साल के अब्दु को शनिवार सुबह 5 बजे दुबई एयरपोर्ट पर लैंड करते ही हिरासत में ले लिया। हालांकि अब्दु ने इस पर खुद भी इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया है।
कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया
दरअसल, खबर आ रही थी कि अब्दु की टीम के रिप्रेजेंटेटिव ने कहा है कि हम केवल इतना कह सकते हैं कि हमें पता है कि उन्हें चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया है। इसके आगे उन्होंने कुछ नहीं बताया है और ना ही अभी तक दुबई के अथॉरिटीज ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। लेकिन अब्दु ने इन खबरों के इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद अब्दु ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह किसी इवेंट में नजर आ रहे हैं।
लाफ्टर शेफ में आए थे अब्दु
वैसे यह पहली बार नहीं जब अब्दु को लेकर कोई कॉन्ट्रोवर्सी हो। इससे पहले पिछले साल इंडिया के एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने उनके मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ भी की थी। अब्दु बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आए थे। शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था। सलमान खान भी उनको खूब सपोर्ट करते थे। शो के बाद अब्दु ने मुंबई में बुरगिर नाम का रेस्टोरेंट भी खोला जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

करण कुंद्रा ने उन्हें कर दिया था रिप्लेस
बता दें कि साल 2024 में अब्दु ने दुबई कोका-कोला एरेना में बॉक्सिंग डेब्यू किया था और इसके बाद यूके में हबीबी ब्रांड का रेस्टोरेंट खोला। हाल ही में वह लाफ्टर शेफ शो के दूसरे सीजन में भी आए थे जिसमें उनकी जोड़ी एल्विश यादव के साथ बनी थी। हालांकि बाद में करण कुंद्रा ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था।
अब्दू रोजिक कौन है और वह क्यों प्रसिद्ध है?
अब्दू रोजिक एक ताजिकिस्तानी प्लेबैक सिंगर, बॉक्सर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह 1.15 m की ऊंचाई के कारण ‘वर्ल्ड्स स्मॉलेस्ट सिंगर’ के नाम से प्रसिद्ध हुए। बिग बॉस 16 (2022) में उनकी उपस्थिति, IIFA 2022 में सलमान खान के सामने हिंदी गाना, और डबई में MMA–बॉक्सिंग में भागीदारी ने इन्हें खास पहचान दिलाई।
अब्दु कौन हैं?
अब्दु रोजिक (Savriqul Muhammadroziqi) एक ताजिकिस्तानी प्लेबैक सिंगर, बॉक्सर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने अपनी नन्ही कद (लगभग 115 cm) और मधुर आवाज़ से पहचान बनाई ।
वह भारत के वाक्‑सीरियल “Bigg Boss 16” में शामिल होकर और दुबई में बॉक्सिंग मैचों में हिस्सा लेकर विशेष प्रसिद्ध हुए।
अमीरा और अब्दू रोजिक के बीच क्या संबंध है?
अब्दू रोजिक (ताजिकिस्तान के प्लेबैक सिंगर, बॉक्सर और सोशल मीडिया स्टार) की सगाई अमीरा नाम की 19 वर्षीय अमीराती छात्रा से अप्रैल 2024 में शारजाह, यूएई में हुई थी। लेकिन सितंबर 2024 में सांस्कृतिक मतभेदों के चलते उन्होंने शादी रद्द कर दी, जिससे उनके रिश्ते का अंत हो गया।
क्या अब्दू रोजिक विकलांग है?
हाँ, अब्दू रोजिक विकलांग हैं। उन्हें बचपन में Growth Hormone Deficiency (GHD) और rickets जैसी स्थितियाँ थीं, जिसमें शरीर पर्याप्त विकास हार्मोन नहीं बनाता और हड्डियाँ कमजोर हो जाती हैं। इसकी वजह से उनकी लम्बाई लगभग 115 से.मी. तक सीमित रही।
Read Also : Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर छायी राजकुमार राव की ‘मालिक’