हाजी सैयद सलमान चिश्ती: अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन और चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से सख्त अपील की है कि वे राज्य में शत्रुता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। यह निवेदन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूर्व ट्विटर (Twitter) के माध्यम से की गई।
प्रयागराज घटना पर जताई कड़ी आपत्ति
प्रयागराज में हुए प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से पवित्र कलमा और सऊदी अरब के झंडे का अपमान किए जाने की जानकारी सामने आई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान चिश्ती ने कहा कि इस तरह की घटनाएं हिन्दुस्तान की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की परंपरा को ठेस पहुंचाती हैं।
यूपी पुलिस और डीसीपी प्रयागराज को टैग कर की अपील
उन्होंने अपने पोस्ट में यूपी पुलिस, प्रयागराज सिटी डीसीपी, मुख्यमंत्री कार्यालय और यूपी राजभवन को टैग करते हुए भारतीय संविधान और न्याय संहिता के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की मांग की।
सऊदी संवाददाता के पोस्ट का भी मिला समर्थन
हाजी सैयद सलमान चिश्ती: इस मामले को लेकर सऊदी अरब के एक पत्रकार ने भी एक्स (Twitter) पर पोस्ट किया था जिसमें प्रयागराज पुलिस और डीसीपी से कार्रवाई की मांग की गई थी। इस पर प्रयागराज सिटी डीसीपी ने जवाब देते हुए कहा कि धूमनगंज थाने में एफआईआर प्रविष्ट कर ली गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
विक्रम मिस्री के समर्थन में भी बोले सलमान चिश्ती
हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। इसके बाद उन्होंने अपना ‘एक्स’ (Twitter) खाता लॉक कर दिया। सलमान चिश्ती ने इसे दुर्भावनापूर्ण ट्रोलिंग बताते हुए कड़ी निंदा की।
कुटुम्ब के साथ एकजुटता जताई
उन्होंने लिखा कि एक प्रतिष्ठित सिविल सेवक के खिलाफ इस तरह का अपमानजनक आचरण अस्वीकार्य है। हम विक्रम मिस्री और उनके परिवार के साथ पूरी एकजुटता में खड़े हैं।