Sanjay Singh AAP: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मीट कारोबारियों के साथ हुई बर्बर मारपीट की घटना ने राजनीतिक ताप बढ़ा दिया है।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को पीड़ितों से मुलाकात की और राज्य की कानून व्यवस्था पर कड़ा संदेश उठाया।
उन्होंने कहा:
“क्या यही वो उत्तर प्रदेश (UP) है जिसका विदेशों में डंका बजता है? यहां दिनदहाड़े निर्दोष लोगों को पीटा जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।”
सड़क पर खींचकर पीटा गया, पुलिस बनी रही तमाशबीन
संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित युवकों के शरीर पर 36 से अधिक टांके आए हैं, जिनमें से कई के सिर, चेहरा और पीठ पर गंभीर चोटें हैं।
घटना हरदुआगंज थाना क्षेत्र की है, जहां हाईवे पर इन व्यापारियों को धर्म के नाम पर गाड़ियों से खींचकर पीटा गया।
उन्होंने यह भी इलज़ाम लगाया कि:
“112 पुलिस की गाड़ी वहीं से गुजर रही थी, लेकिन न कोई मदद मिली, न ही कोई कार्रवाई। उल्टा, पुलिस ने दबाव डालकर पीड़ितों को वाहन से उतारने की प्रयास की।”

“धर्म के नाम पर हिंसा करने वालों को खुली छूट”
संजय सिंह (Sanjay Singh ) ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में कुछ संगठन के सदस्य धर्म के नाम पर हिंसा को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने इलज़ाम लगाया कि इन लोगों को सरकार की तरफ से खुली छूट मिली हुई है।
“हर रोज़ प्रदेश में हिंसा बढ़ रही है। लखनऊ में 14 हत्याएं हो चुकी हैं। योगी सरकार इन सब पर चुप्पी साधे बैठी है।”
आप और चंद्रशेखर आज़ाद ने की संसद में उठाने की बात
Sanjay Singh AAP: इस मामले में नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद पहले ही पीड़ितों से मिल चुके हैं और संसद में आवाज उठाने की बात कह चुके हैं। अब संजय सिंह ने भी न्याय दिलाने का विश्वास जताया है।
“हम इस मसले को संसद में उठाएंगे और कानूनी लड़ाई में पीड़ितों के साथ खड़े रहेंगे।”