తెలుగు | Epaper

Election Results : चौथे राऊंड में फिर आगे निकल गए आशु, दे दी पटखनी

Anuj Kumar
Anuj Kumar
Election Results  : चौथे राऊंड में फिर आगे निकल गए आशु, दे दी पटखनी

लुधियाना: लुधियाना के पश्चिमी हलके में हुए उपचुनाव (By Election) लिए वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे। अब तक आए रुझानों में आम आदमी पार्टी के (AAP) संजीव अरोड़ा आगे चल रहे है।

पांचवा राऊंड
संजीव अरोड़ा- 12320
भारत भूषण आशू- 9816

Lead- 2504

चौथे राऊंड के बाद आशु फिर निकल गए आगे
चौथे राऊंड के बाद कम हो रही लीड

 संजीव अरोड़ा अब 2840 मतों से आगे
भाजपा दे रही टक्कर

 ऐसे पलट गई गेम
तीसरे राऊंड के बाद आशु 5094 मतों के साथ तीसरे नंबर पर
भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता 5217 मतों के साथ दूसरे नंबर पर

⚫ तीसरे राऊंड के बाद संजीव अरोड़ा को मिली 3060 मतों की बढ़त

आशु को बड़ा झटका आए तीसरे नंबर पर 

भाजपा दे रही आशु को टक्कर

भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता दूसरे नंबर पर 

⚫ तीसरे राऊंड के बाद जीवन गुप्ता और आशु के बीच सिर्फ 600 का अंतर

⚫ दिलचस्प मुकाबले में आशु को टक्कर दे रहे भाजपा के जीवन गुप्ता

⚫ लुधियाना में कांग्रेस के आशु दूसरे नंबर पर जबकि भाजपा के जीवन गुप्ता तीसरे नंबर पर

तीसरा राऊंड 

संजीव अरोड़ा– 5854

भारत भूषण आशू- 3372
Lead 2482

दूसरा राऊंड
संजीव अरोड़ा– 3063
भारत भूषण आशू- 1706
Lead- 1357

पहला राऊंड

पहले रुझान में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को  2895 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशू को 1626 वोट

बता दें कि सबसे पहले पोस्टल बैलट की वोटों की गिनती की गई, उसके बाद ईवीएम मशीनें खोलनी शुरू हो गई है। वोटों की गिनती कुल 14 राउंड में की जाएगी। लुधियाना के खालसा कॉलेज फॉर वुमन में वोटों की गिनती का काम किया जा रहा है। इसके लिए कॉलेज में 14 टेबल और पोस्टल बैलेट तथा ई.टी.पी.बी.एस. वोटों के लिए 2 अतिरिक्त टेबल लगाए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी उम्मीदवारों व उनके काउंटिंग एजेंटों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए विशेष ध्यान दिया गया है।

संजीव अरोड़ा जीते तो बनेंगे मंत्री

इस चुनाव के दौरान संजीव अरोड़ा जीते तो मंत्री बनेंगे। इस संबंध में घोषणा आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल और सी.एम. भगवंत मान द्वारा पहले ही कर दी गई है। इससे पहले आम आदमी पार्टी द्वारा जालंधर वैस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में जीते मोहिंदर भगत को भी मंत्री बनाने का वायदा पूरा किया गया है।

केजरीवाल के राज्यसभा जाने का बनाया गया है सियासी मुद्दा

हलका वैस्ट के उपचुनाव में अरविन्द केजरीवाल के राज्यसभा जाने का सियासी मुद्दा बनाया गया है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि संजीव अरोड़ा की जीत के बाद खाली होने वाली सीट पर केजरीवाल को राज्यसभा में एंट्री देने के लिए कोशिश हो रही है जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा द्वारा जमकर विरोध किया गया। अब हलका वैस्ट विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के साथ ही इस संबंध में पिक्चर भी क्लीयर हो जाएगी।

Read more : Mumbai : गोरेगांव फिल्म सिटी में भीषण आग,‘अनुपमा’ का सेट हुआ खाक

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870