తెలుగు | Epaper

America: अमेरिकी कंपनी बोइंग को मिली अब तक की सबसे बड़ी डील, शेयर बना रॉकेट

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
America: अमेरिकी कंपनी बोइंग को मिली अब तक की सबसे बड़ी डील, शेयर बना रॉकेट

नई दिल्ली: अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी आई। कंपनी को कतर एयरवेज से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे अब तक की सबसे बड़ी डील माना जा रहा है। इससे निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बढ़ा है। यह सौदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोहा यात्रा के दौरान हुआ। इसके मुताबिक कतर एयरवेज बोइंग से 200 अरब डॉलर से ज्यादा 160 विमान खरीदेगा। इस खबर आने के बाद कंपनी के शेयरों में 2.7% की तेजी आई और यह 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

  • ट्रंप ने बताया कि कतर एयरवेज ने 200 अरब डॉलर से ज्यादा के 160 बोइंग विमानों का ऑर्डर दिया है। उन्होंने कतर के अमीर के साथ दोहा में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने कहा, ‘यह 200 अरब डॉलर से ज्यादा का सौदा है जिसमें 160 जेट विमान हैं। यह बहुत अच्छा है और बोइंग के इतिहास में जेट विमानों का सबसे बड़ा ऑर्डर है। यह बहुत बड़ी बात है।’ समझौते में रक्षा सहयोग भी शामिल है। कतर अब अमेरिका से MQ-9B ड्रोन भी खरीदेगा।

ट्रंप को गिफ्ट

  • अमेरिका और कतर के रिश्ते हाल में तब चर्चा में आए जब खाड़ी देश ने ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का एक लग्जरी विमान देने का प्रस्ताव रखा था। यह विमान पहले एयर फोर्स वन के तौर पर इस्तेमाल होना था लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह ट्रंप के निजी इस्तेमाल के लिए होगा। कतर के शाही परिवार को दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक माना जाता है। इस परिवार की नेटवर्थ 335 अरब डॉलर है। मौजूदा अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 2013 में गद्दी पर बैठे थे।

Read more: अमेरिकी रक्षा सचिव ने Defence minister राजनाथ सिंह से की बात

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870