एसबीआई के बाद बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई
नई दिल्ली: अनिल अंबानी(Anil Ambani) की वित्तीय दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया ने भी रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी के लोन खातों को ‘फ्रॉड’ घोषित कर दिया है। बैंक का आरोप है कि लोन की रकम का गलत इस्तेमाल किया गया और तय शर्तों का पालन नहीं किया गया। इससे पहले केनरा बैंक(Canara Bank) भी ऐसा कदम उठा चुका है।
बैंक ऑफ इंडिया का बड़ा आरोप
बैंक ऑफ इंडिया ने 8 अगस्त को पत्र जारी किया था, जो 22 अगस्त 2025 को कंपनी को मिला। नोटिस में कहा गया कि अनिल धीरूभाई अंबानी और मंजरी आशिक कक्कर के खातों में 724.78 करोड़ रुपये का बकाया है। बैंक का कहना है कि यह लोन 30 जून 2017 को ही एनपीए घोषित कर दिया गया था, लेकिन कई बार मांग के बावजूद भुगतान नहीं किया गया।
इसके अलावा, BOI ने रिलायंस टेलीकॉम को भी नोटिस भेजा और उसके खातों को फ्रॉड बताया। कंपनी के डायरेक्टर्स ग्रेस थॉमस और सतीश सेठ के नाम पर 51.77 करोड़ रुपये का बकाया है। इस मामले में गौतम भाईलाल दोशी, दगदुलाल कस्तूरचंद जैन और प्रकाश शेनॉय के नाम भी शामिल हैं।
सीबीआई की छापेमारी और जांच

रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सहायक कंपनियों ने बैंकों से कुल 31,580 करोड़ रुपये का लोन लिया था। कई खातों को लेकर गड़बड़ियों के बाद अब जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। ठीक एक दिन पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मुंबई में अनिल अंबानी(Anil Ambani) के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
सीबीआई ने एसबीआई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। इसमें रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड, इसके डायरेक्टर अनिल अंबानी, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और अन्य पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और विश्वासघात का आरोप लगाया गया है। जांच एजेंसी का कहना है कि इस केस में कई नए खुलासे होने की संभावना है।
बैंक ऑफ इंडिया ने किस पर फ्रॉड का आरोप लगाया है?
बैंक ने अनिल अंबानी(Anil Ambani), मंजरी आशिक कक्कर, रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस टेलीकॉम के खातों को फ्रॉड घोषित किया है। साथ ही अन्य डायरेक्टर्स और गारंटर भी इसमें शामिल बताए गए हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस का एनपीए कब घोषित हुआ था?
बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 30 जून 2017 को ही कंपनी का खाता एनपीए घोषित हो गया था। उस समय इसमें 724.78 करोड़ रुपये का बकाया था।
सीबीआई ने हाल में क्या कदम उठाया है?
सीबीआई ने मुंबई में अनिल अंबानी के घर और रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के ऑफिस पर छापे मारे। यह कार्रवाई एसबीआई की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई।
अन्य पढ़े: