सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी भी मजबूत बढ़त के साथ बंद
- सेंसेक्स 83,650 के स्तर पर पहुंचा, निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान
- निफ्टी में 120 अंकों की छलांग, आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी
आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा चमके इंफोसिस के शेयर
- इंफोसिस में 2.5% की तेजी, टेक सेक्टर ने दिखाई मजबूती
- टीसीएस और विप्रो के शेयरों में भी सकारात्मक रुझान
- ग्लोबल आईटी डिमांड में सुधार से सेक्टर को मिला सहारा
शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 10 नवंबर को (stock market) शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक की तेजी के साथ 83,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 120 अंक की तेजी है, ये 25,600 के स्तर पर है।
अन्य पढ़ें: अनिल अंबानी की कंपनी में इस्तीफों की बौछार
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर में तेजी (Rise in stock) और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है। इंफोसिस के शेयर में सबसे ज्यादा 2.5% की तेजी है। वहीं HCL और TCS के शेयर में भी करीब 2% की तेजी है। इस वजह से NSE का IT सेक्टर भी करीब 2% चढ़ा है। मेटल और फार्मा सेक्टर में भी लगभग 1% की तेजी है।
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.98% चढ़कर 50,766.89 पर और कोरिया का कोस्पी 2.89% बढ़कर 4,067.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.58% चढ़कर 26,394.29 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.037% गिरकर 3,996.07 पर कारोबार कर रहा है।
- 7 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.16% बढ़कर 46,987.10 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.21% बढ़कर और S&P 500 0.13% गिरकर बंद हुए थे।
7 नवंबर को FII ने ₹5,147.92 करोड़ के शेयर्स खरीदे
- 7 नवंबर को FII ने 5,147.92 करोड़ रुपए और DII ने 6,135.12 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं।
- अक्टूबर महीने में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स यानी FPI ने 14,610 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
- सितंबर महीने में FII ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे, वहीं DII ने ₹65,343.59 करोड़ की खरीदारी की थी।
अन्य पढ़ें: