मुंबई । बालीवुड में तीन दशक से भी ज्यादा वक्त देने वाले दिग्गज अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Actor Ashish Vidyarthi) आज एक व्लॉगर, मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रैवलर के रूप में एक नई पहचान बना रहे हैं। लेकिन उनके फैंस के मन में एक ही सवाल बार-बार उठता रहा है कि आखिर इतने काबिल अभिनेता को फिल्मों में अब क्यों नहीं देखा जा रहा? इस सवाल का जवाब खुद आशीष विद्यार्थी ने अपने हालिया यूट्यूब ब्लॉग में दिया है। उन्होंने साफ किया कि अब वह फिल्मों में सिर्फ सेंट्रल यानी लीड रोल (Lead roll) निभाना चाहते हैं।
मैंने अपने करियर में 11 भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्में की हैं
उन्होंने कहा कि वह बार-बार डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स से बात करते हैं और उन्हें याद दिलाते हैं कि अगर अब तक उन्हें लीड रोल नहीं मिला, तो इसका ये मतलब नहीं कि उन्हें अब भी मौका नहीं मिल सकता। आशीष ने आत्मविश्वास के साथ कहा, “मैं एक बेहतरीन एक्टर हूं। मैंने अपने करियर में 11 भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्में की हैं, लेकिन अब मैं ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहता हूं जो मेरे टैलेंट को पूरी तरह सामने लाएं मजबूत, प्रभावशाली, केंद्रीय भूमिकाएं।”
आशीष विद्यार्थी कई सुपरहिट फिल्मों में किरदार निभाए हैं
आशीष ने ये भी बताया कि वो इन दिनों अभिनय से दूर जरूर हैं, लेकिन उन्होंने खुद को व्यस्त और रचनात्मक बनाए रखा है। वो न केवल व्लॉगिंग कर रहे हैं, बल्कि मोटिवेशनल स्पीचेस दे रहे हैं और ‘सीट डाउन आशीष’ नाम से एक कॉमेडी स्केच भी लिख रहे हैं। उनका कहना है कि वो अकेले बैठकर निराश होने वालों में से नहीं हैं, बल्कि हर परिस्थिति में सकारात्मक बने रहना और आगे बढ़ना उनकी सोच है। बात अगर उनके करियर की करें तो आशीष विद्यार्थी ने ‘द्रोहकाल’, ‘बाजी’, ‘जिद्दी’, ‘वास्तव’, ‘सोल्जर’, ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार किरदार निभाए हैं और उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया है।
हाल ही में वह करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में भी नजर आए थे। अब जबकि आशीष खुद लीड रोल्स की मांग कर रहे हैं, फिल्ममेकर्स को इस पर जरूर विचार करना चाहिए, क्योंकि इंडस्ट्री को ऐसे अनुभवी और दमदार कलाकारों की हमेशा जरूरत रहेगी। बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्मों के सबसे पावरफुल खलनायकों में गिने जाने वाले आशीष विद्यार्थी इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह गुम नहीं हुए हैं।
आशीष विद्यार्थी कौन हैं?
आशीष विद्यार्थी एक भारतीय अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से हिंदी, तेलुगु, तमिल, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, मराठी और उड़िया फिल्मों में काम करते हैं. वे अपनी खलनायक और चरित्र भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. 1995 में, उन्हें “द्रोहकाल” के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला.
आशीष विद्यार्थी के कितने बच्चे हैं?
आपको बता दे उनकी पहली बीवी का नाम Rajoshi Vidyarthi की एक मशहूर और सिंगर थे. आपको बताया था आशीष विद्यार्थी से अन्य शादी 2001 में की थी और और उनका डिवोर्स पूरे 20 साल बाद 2022 में हो गया. आपको बताना इसे इनको एक बेटा हुआ जिसका नाम Arth Vidyarthi है.
Read more : UP : सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार पांच लोगों की मौत, एक घायल