Bollywood : शानदार कमाई कर रही आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’

By Kshama Singh | Updated: June 30, 2025 • 12:51 PM

नन्हें कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ [Sitaare Zameen Par] हर दिन शानदार कमाई कर रही है। 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड (Record) ब्रेक कर दिए हैं। ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान के अलावा बाकी नन्हें कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा। मूवी में आमिर के साथ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। ‘सितारे जमीन पर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने संडे को लंबी छलांग लगाई है। निर्देशक आर एस प्रसन्ना की इस फिल्म के रविवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं, जो काफी बेहतरीन हैं। तो चलिए जानते हैं इसने अब तक कितना कमा लिया?

संडे को ‘सितारे जमीन पर’ ने मारी लंबी छलांग

‘सितारे जमीन पर’ की कहानी कॉमेडी के साथ बेहद ही इमोशनल है। आमिर की ये एक फुल एंटरटेनिंग मूवी है। बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ का सामना काजोल की फिल्म ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ के साथ है। ये दोनों ही फिल्में 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। ‘सितारे जमीन पर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपए से खाता खोला। ऐसे में अब इसके रविवार के कलेक्शन आ चुके है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘सितारे जमीन पर’ ने 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 122.65 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि अभी इसका कलेक्शन और भी बढ़ेगा।

डे वाइज देखें आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ का कलेक्शन

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper actor Actress Bollywood breakingnews Entertainment latestnews trendingnews