क्या आलिया ने ऑफिशियली अपने नाम के आगे कपूर लगा दिया ?
आलिया भट्ट अपने सरनेम को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, आलिया ने रणबीर कपूर से शादी की, लेकिन इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना सरनेम नहीं बदला जो आम तौर पर कुछ लोग और सेलेब्स करते हैं। लेकिन अब हाल ही में एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें आलिया के नाम के आगे कपूर नजर आ रहा है और इससे फैंस यही अनुमान लगा रहे हैं कि क्या आलिया ने ऑफिशियली अपने नाम के आगे कपूर लगा दिया है।
आलिया ने अब कपूर सरनेम लगा दिया ?
दरअसल, कुछ दिनों पहले Alia कान फिल्म फेस्टिवल में गई थीं और इस दौरान का उनका रेडी होते हुआ का एक वीडियो है जो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। अब इस वीडियो से जो एक क्लिप है वो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में Alia जहां बैठी हैं वहां उनके रूम में लगे एलसीडी पर आलिया कपूर लिखा हुआ है। बस इससे ही ये बात आ रही है कि Alia ने अब कपूर सरनेम लगा दिया है। बता दें कि Alia और रणबीर ने अप्रैल 2022 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी। यहीं दोनों को प्यार हुआ और फिर शादी की। दोनों की बेटी है राहा जिसका जन्म नवंबर 2022 में हुआ था।
स्पाई फिल्म अल्फा में नजर आएंगी आलिया
Alia की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट जिगरा में नजर आई थीं जो पिछले साल रिलीज हुई थी। अब वह यश राज फिल्म की स्पाई फिल्म अल्फा में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ लीड रोल में हैं। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी नजर आएंगी जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विकी कौशल भी हैं।
- Winter Session Day 10: शीतकालीन सत्र Day 10 एयरफेयर नियंत्रण की मांग, वायु प्रदूषण पर राहुल गांधी का सवाल…
- Census 2027 : अप्रैल से शुरू होगी पहली डिजिटल जनगणना, दो चरणों में होगी गिनती…
- MGNREGA : का नया नाम? सरकार ला सकती है ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’
- Kerala actress assault case : केरल अभिनेत्री हमले का मामला: छह दोषियों को 20 साल की सज़ा, दलीप बरी…
- Pakistan PM Sharif : 40 मिनट इंतज़ार के बाद पुतिन की मीटिंग में पहुँचे पाक पीएम वीडियो वायरल…