Interview : स्किन कलर की वजह से काफी ट्रोल किया गया : जेमी लीवर

By digital | Updated: June 8, 2025 • 3:22 PM

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने साझा किया अपना दर्द

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनको उनकी स्किन कलर की वजह से काफी ट्रोल किया जाता है। उन्होंने बताया कि कैसे लोग उन्हें चुड़ैल कहकर बुलाते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें गोरा होने की सलाह भी दी है।

रंग की वजह से जेमी लीवर होती थीं ट्रोल

Hauterrfly से खास बातचीत में लीवर ने कहा, ‘मुझे बहुत सारे कमेंट्स आते हैं। काली है, चुड़ैल लगती है, चुड़ैल जैसे हंसती है, आप भद्दी दिखती हैं, आप इंडस्ट्री में काम नहीं करती हैं, तू मर क्यों नहीं जाती, आप जैसी दिखती हैं उस वजह से आपको काम नहीं मिलता है…मुझे सारे जीवन ऐसे मैसेज मिले हैं।’

रंगभेद यहां एक बहुत बड़ा मुद्दा : जेमी

जेमी ने आगे कहा, ‘रंगभेद यहां एक बहुत बड़ा मुद्दा है। जब मैं बड़ी हो रही थी तो लोग मुझे उबटन, हल्दी मास्क, लगाने की सलाह दी गई ताकि मैं गोरी दिखूं…रंगभेद हमारे देश में बड़ी समस्या है।’

2015 में शुरू हुआ फिल्मी करियर

इस पॉडकास्ट में जेमी ने बताया कि वो जब बड़ी हो रही थीं तो अपनी बॉडी को लेकर बहुत शर्मिंदा और असुरक्षित महसूस करती थीं। जेमी लीवर के काम की बात करें उन्होंने साल 2015 में किस किस को प्यार करूं से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो हाउसफुल 4 और भूत पुलिस जैसी फिल्मों में नजर आईं।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews interview Jamie Lever latestnews trendingnews