मुंबई : ज्योतिष्पीठाधीश्वर (Jyotishpeethadhiswar ) जगदगुरु शंकराचार्य (Shankaracharya) स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धर्मग्रंथों के अपमान के मामले पर कड़ा रवैया अपनाते हुए कहा कि राहुल गांधी की बिना माफी हिन्दू धर्म में वापसी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले कभी अपने ग्रंथों और धार्मिक पुस्तकों का अपमान नहीं करता है। दूसरे धर्मो के लोग अपने धर्म की पुस्तकों का बहुत ही सम्मान करते है। यह बात तो राहुल गांधी को समझनी होगी।
केरल बैंक की कैंटीन में बीफ परोसने पर प्रतिबंध लगाने वाले रीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार की जमकर तारीफ
केरल के कोच्ची में केनरा बैंक की कैंटीन में बीफ परोसने पर प्रतिबंध लगाने वाले रीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हम मजबूती से अश्वनी कुमार के साथ खड़े है। गौ माता विरोधी संगठनों के दबाव में आकर सरकार बैंक मैनेजर को परेशान करेगी या कोई अन्य कार्रवाई होगी तो हम उसे सरकार से अधिक वेतन और धनराशि देंगे। मुंबई के बोरीवली में चातुर्मास व्रत अनुष्ठान कर रहे जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने स्वतंत्र वार्ता से विशेष बातचीत की।

वोट और सरकार के चक्कर में गौ माता को राष्ट्र माता नहीं घोषित किया जा रहा है : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में गौ तस्करों ने जाल बिछा रखा है। वोट और सरकार के चक्कर में गौ माता को राष्ट्र माता नहीं घोषित किया जा रहा है। इसलिए मैं हर भारत के हर चुनावी राज्य का भ्रमण करूंगा। भ्रमण के दौरान आम आदमी से नहीं खास आदमी से मिलूंगा। इस लोकतंत्र में सामान्य लोग ही खास है। वे ही लोंगों को विधानसभा और संसद में मतदान करके पहुंचा रहे है। अब मै आम लोगों से ही इस मुद्दे पर बात करूंगा। बिहार (BIHAR) से यह शुरूआत होने जा रही है। वहां के हर जिले में पहुंचने की कोशिश होगी और गौमात को बचाने वाले को ही मतदान की अपील करूंगा।
वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी और भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी दोनों से कोई पसंद नहीं : जगदगुरु शंकराचार्य
उन्होंने कहा कि बिहार के ही नहीं पूरे देश के लोग चाहते है कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए, लेकिन सरकार में बैठ लोग राजनीतिक फायद के चक्कर में ऐसा नहीं होने दे रहे है। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी माता को गाली दिए जाने पर बेहद दुखी है। जबकि हमारी माता को मारा जा रहा है काटा जा रहा है। हमारे करोड़ों लोगों के दुख का मोदी को एहसास नहीं हो रहा है। अगर ऐसा होता तो गौ माता अब तक राष्ट्र माता घोषित हो चुकी होती। यह पूछे जाने पर कि वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी और भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी (Rahul Gandhi) में से आपकी पसंद कौन है? इस पर शंकराचार्य ने साफ तौर पर बिना लाग-लपेट के कहा कि दोनों में से कोई नहीं है।

धार्मिक स्थलों पर कब्जा करने वाले हिन्दू नहीं, सनातनी चोले में अपराधी : शंकराचार्य
इसी तरह देश के कई राज्यों खासकर उत्तरप्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल आदि में मठ, मंदिर, अखाड़ों की भूमि पर हिन्दुओं द्वारा कब्जा किए जाने की घटनाओं पर संत समाज के एकजुट होकर संघर्ष न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी यह समस्या सर्दी,बुखार की तरह सामान्य बीमारी के रूप में ले रहे है। लेकिन जब ऐसे मामले ब़ढ़ेगे तो देश में एक बड़ा आंदोलन करके की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर कब्जा करने वाले हिन्दू नहीं है वो सनातन के चोले में अपराधी और धर्म विरोधी लोग है।
मेरी मुसलमानों से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही वो मेरे टारगेट पर : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
देश के कुछ मुस्लमों द्वार गौ पालन करने और हिन्दू धार्मिक गतिविधियों में सहयोग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी मुसलमानों से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही वो मेरे किसी टारगेट पर है। मेरा कहना है कि देश में रहने वाले हर व्यक्ति को करोड़ों भारतियों की भावना का सम्मान करना होगा। यहां के नियम के अनुसार रहना होगा। मुझे किसी के नमाज पढ़ने से कोई आपत्ति नहीं है। बस उनका सनातन विरोधी गतिविधियों से अपने आप को अलग करना होगा। आए दिन प्रधानमंत्री के खिलाफ तीखी टिप्पणी करने के सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि वे देश हित और सनातन धर्म के हित में बात कर रहे है। उनका पीएम मोदी से कोई विरोध नहीं है।
यह भी पढ़ें :