भारत ने एशिया कप की धमाकेदार शुरुआत की
दुबई: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में यूएई(UAE) को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। 58 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर में ही मुकाबला (Gill) अपने नाम कर लिया।
गिल(Gill) के फ्लिक शॉट पर अकरम मंत्रमुग्ध
टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल(Gill) ने 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए। उनकी पारी का आकर्षण वह फ्लिक शॉट रहा, जिसे उन्होंने लेग साइड में खेलते हुए सिक्स में तब्दील कर दिया। गिल(Gill) का यह शानदार शॉट देखकर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम(Wasim Akram) भी कमेंट्री बॉक्स में दंग रह गए। गिल ने बिना ज्यादा ताकत लगाए गेंद को दर्शकों के बीच भेज दिया।
अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी
ओपनर अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई।
यूएई की पारी धराशायी
यूएई की पूरी टीम मात्र 57 रन पर ढेर हो गई। सिर्फ कप्तान मुहम्मद वसीम (19 रन) और अलीशान शरफू (22 रन) ही दहाई तक पहुंच पाए। बाकी 9 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 14 रन ही जोड़ सके।
कुलदीप का घातक स्पेल
भारत की गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे। उन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। शिवम दुबे ने भी घातक प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट लिए। वहीं बुमराह, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली।
भारत और यूएई के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में शुभमन गिल का कौन-सा शॉट चर्चा का विषय बना और क्यों?
शुभमन गिल(Gill) का लेग साइड में खेला गया फ्लिक शॉट चर्चा का विषय बना। उन्होंने कलाई का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए गेंद को बिना ज्यादा ताकत लगाए सिक्स में तब्दील कर दिया। इस शॉट को देखकर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम भी हैरान रह गए।
इस जीत में गेंदबाजी के क्षेत्र में सबसे ज्यादा योगदान किस खिलाड़ी का रहा और उन्होंने कितने विकेट लिए?
इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान कुलदीप यादव का रहा। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
अन्य पढ़े: