తెలుగు | Epaper

Guru Purnima : गुरु पूर्णिमा पर शिष्य और गुरु, दोनों भूमिका में दिखेंगे सीएम योगी

Ajay Kumar Shukla
Ajay Kumar Shukla
Guru Purnima : गुरु पूर्णिमा पर शिष्य और गुरु, दोनों भूमिका में दिखेंगे सीएम योगी

गोरखपुर। सनातन विचार दर्शन एवं संस्कृति में गुरु-शिष्य के रिश्ते को प्रतिष्ठित करने वाले पावन पर्व (Holy festival) गुरु पूर्णिमा गोरक्षपीठ (Gorakshapeeth) के लिए विशेष होती है। यह वह अवसर होता है जब गोरक्षपीठाधीश्वर नाथपंथ के आदिगुरु महायोगी गोरखनाथ सहित पीठ के अपने पूर्ववर्ती गुरुजनों की पूजन-स्तुति करते हैं और तदुपरांत अपने शिष्यों और गोरक्षपीठ के श्रद्धालुओं को स्नेहाशीष से अभिसिंचित करते हैं। गोरक्षपीठ की इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान पीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा (10 जुलाई, गुरुवार) पर शिष्य और गुरु दोनों भूमिकाओं में दिखेंगे।

गुरु पूर्णिमा का पर्व यहां बेहद खास होता है

यूं तो गोरक्षपीठ, गोरखनाथ मंदिर में धर्म-अध्यात्म की मंगलध्वनि अहर्निश गुंजायमान रहती है, पर गुरु पूर्णिमा का पर्व यहां बेहद खास होता है। इस दिन के विशेष आयोजन में सहभागी बनने की गोरक्षपीठ के श्रद्धालुओं की उत्कंठा प्रबल होती है। नाथपंथ मुख्यतः गुरुगम्य मार्ग है। इस लिहाज से गोरक्षपीठ और गुरु पूर्णिमा का अटूट नाता है। गुरु-शिष्य परंपरा इस पीठ के मूल में है। गुरु परंपरा से ही नाथ परंपरा आगे बढ़ी है। यही वजह है कि गोरक्षपीठ, गुरु परंपरा के प्रतीक के तौर पर पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित है। हर काल में इस परंपरा को कायम रख पीठ ने कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है। शिवावतार भगवान गोरखनाथ ने योग को लोक कल्याण का माध्यम बनाया तो उनके अनुगामी नाथपंथ के मनीषियों ने लोक कल्याणकारी अभियान को गति दी

वर्तमान पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ इसे निरंतर ऊंचाई प्रदान कर रहे हैं

उल्लेखनीय है कि सनातन संस्कृति गुरु को गोविंद (भगवान) से भी ऊंचे स्थान पर प्रतिष्ठित करती है। गुरु का ध्येय समग्र रूप में लोक कल्याण होता है और इसकी की दीक्षा भी वह अपने शिष्य को देता है। गुरु परंपरा के आईने में देखें तो नाथपंथ की विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ बेमिसाल है। पीढ़ी दर पीढ़ी गोरक्षपीठाधीश्वरों ने अपने गुरु से प्राप्त लोक कल्याण की परंपरा को विस्तारित किया है। वर्तमान पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ इसे निरंतर ऊंचाई प्रदान कर रहे हैं।

उदात्तमना ब्रह्मलीन महंत जी ने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए दो महाविद्यालय भी दान में दिए थे

गुरु परंपरा के लोक कल्याणकारी कार्यों के अनुगमन में गोरक्षपीठ की गत-सद्यः तीन पीढ़ियां तो कीर्तिमान रचती नजर आती हैं। गोरखनाथ मंदिर के वर्तमान स्वरूप के शिल्पी ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज ने लोक कल्याण के लिए शिक्षा को सबसे सशक्त माध्यम बनाते हुए 1932 में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की। उदात्तमना ब्रह्मलीन महंत जी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अपने दो महाविद्यालय भी दान में दे दिए थे। उनके समय में ही लोगों को हानिरहित व सहजता से उपलब्ध चिकित्सा सुविधा हेतु मंदिर परिसर में एक आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र की भी स्थापना हुई थी।

अपने गुरु द्वारा सींचे गए पौधे को वटवृक्ष सरीखा बना दिया गुरु द्वारा शुरू किए गये इन प्रकल्पों को अपने समय में उनके शिष्य ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज ने विस्तार दिया। शिक्षा, चिकित्सा, योग सहित सेवा के सभी प्रकल्पों को नया आयाम दिया। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज के शिष्य एवं वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्वर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक कल्याण के लिए अपने दादागुरु द्वारा रोपे और अपने गुरु द्वारा सींचे गए पौधे को वटवृक्ष सरीखा बना दिया है। किराए के एक कमरे में शुरू शिक्षा का प्रकल्प दर्जनों संस्थानों के साथ ही विश्वविद्यालय तक विस्तारित हो चुका है। इलाज के लिए गोरक्षपीठ की तरफ से संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय की ख्याति पूरे पूर्वांचल में है। गोरक्षपीठ से योग के प्रसार को लगातार गति मिली है। पीठ की गुरु परंपरा में लोक कल्याण के मिले मंत्र की सिद्धि योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री की भूमिका में भी नजर आती है।

गुरु पूर्णिमा पर्व और नाथपंथ का संबंध कितना अटूट और गहरा है

इसका अंदाजा इस पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में होने वाले भव्य आनुष्ठानिक आयोजन को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। सभी नाथ योगियों ने इस परंपरा की गरिमा और प्रतिष्ठा को पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ कायम रखा है। महायोगी गुरु गोरखनाथ से लेकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ तक ने न केवल इस परंपरा को समृद्ध किया है, बल्कि गुरु प्रतिष्ठा के प्रति लोगों को प्रेरित भी किया है। मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की तमाम व्यस्तताओं के बावजूद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ हर गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु का आशीर्वाद लेने और शिष्यों को आशीर्वाद देने के लिए गोरखनाथ मंदिर जरूर पहुंचते हैं। इसी क्रम में इस बार भी गुरुवार को वह गुरु पूर्णिमा पूजा के लिए मंदिर में मौजूद रहेंगे।

गुरु-शिष्य परंपरा से ही नाथपंथ की परंपरा भी अनवरत आगे बढ़ रही

नाथपंथ की स्थापना के समय से ही गुरु-शिष्य परंपरा उससे अनिवार्य रूप से जुड़ी रही। गुरु-शिष्य परंपरा से ही नाथपंथ की परंपरा भी अनवरत आगे बढ़ रही है। नाथपंथ में गुरु और ईश्वर में कोई फर्क नहीं माना जाता है। नाथ परंपरा में गुरु ही ईश्वर है और ईश्वर ही गुरु है। यही वजह है कि गोरखनाथ मंदिर के लिए गुरु पूर्णिमा पर्व का खास महत्व है। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गुरुवार को महायोगी गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन कर नाथपंथ के गुरुजन के प्रति श्रद्धा निवेदित करेंगे। इस पर्व पर शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ को रोट अर्पित करने की भी परंपरा है। आनुष्ठानिक कार्यक्रमों को पूर्ण करने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों और गोरक्षपीठ के अनुयायियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 4 जुलाई से गोरखनाथ मंदिर में चल रहे श्रीरामकथा की पूर्णाहुति भी होगी।

गुरु पूजन का सिलसिला तड़के से ही शुरू हो जाएगा

गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूजन का सिलसिला तड़के से ही शुरू हो जाएगा। गोरक्षपीठाधीश्वर सुबह सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा करेंगे। उन्हें रोट चढ़ाएंगे। इसके बाद नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थली और देवी देवताओं के मंदिर में विशेष पूजन का कार्यक्रम होगा। पूजा के अंत के सामूहिक आरती होगी। गुरु पूजन के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों के बीच आएंगे। बारी-बारी से शिष्य, गोरक्षपीठाधीश्वर तक पहुंचेंगे और तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। आशीर्वचन के बाद मंदिर में सहभोज का आयोजन किया जाएगा।

हम गुरु पूर्णिमा क्यों मनाते हैं?

गुरु पूर्णिमा इसलिए मनाते हैं क्योंकि यह दिन गुरु (अध्यापक, मार्गदर्शक या आध्यात्मिक शिक्षक) के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए समर्पित होता है। यह भारतीय संस्कृति में एक अत्यंत पावन और महत्वपूर्ण पर्व है।

गुरु पूर्णिमा में क्या नहीं खाना चाहिए?

यह एक धार्मिक और आध्यात्मिक पर्व है, इसलिए इस दिन भोजन में विशेष सात्त्विकता (शुद्धता) और संयम का पालन किया जाता है। परंपराओं और आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से इस दिन कुछ खाद्य पदार्थों से परहेज़ करना उचित माना जाता है।

गुरु पूर्णिमा का प्रसाद क्या है?

प्रसाद में आमतौर पर ये चीज़ें होती हैं:

  • घटकों में दूध, दही, घी, शहद और शक्कर होते हैं।
  • यह शुद्ध और सात्त्विक प्रसाद माना जाता है और पूजा के बाद वितरित किया जाता है।

Read also: UP: कुपोषण और एनीमिया पर कसा शिकंजा, श्रावस्ती बना रोल मॉडल

Hindi News:सुप्रीम कोर्ट ने वक़्फ़ के किन धाराओं पर लगाई रोक ?

Hindi News:सुप्रीम कोर्ट ने वक़्फ़ के किन धाराओं पर लगाई रोक ?

Latest News Bihar : बिहार को आज 36000 करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी

Latest News Bihar : बिहार को आज 36000 करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी

Hindi News: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तीन प्रावधानों पर रोक

Hindi News: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तीन प्रावधानों पर रोक

Hindi News: झारखंड में बड़ी सफलता, करोड़ों के इनामी सहदेव सोरेन ढेर

Hindi News: झारखंड में बड़ी सफलता, करोड़ों के इनामी सहदेव सोरेन ढेर

PM Modi: कोलकाता में ‘संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन 2025’ का किया उद्घाटन

PM Modi: कोलकाता में ‘संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन 2025’ का किया उद्घाटन

Bharat: क्रिकेट से हटकर, टेनिस में भारत की ऐतिहासिक जीत

Bharat: क्रिकेट से हटकर, टेनिस में भारत की ऐतिहासिक जीत

Gujrat : हिंदी भाषी राज्य नहीं है, फिर भी गुजरात ने हिंदी को अपनाया  : शाह

Gujrat : हिंदी भाषी राज्य नहीं है, फिर भी गुजरात ने हिंदी को अपनाया : शाह

National : जीएसटी दरों में कटौती सरकार ने देर से उठाया कदम : चिदंबरम

National : जीएसटी दरों में कटौती सरकार ने देर से उठाया कदम : चिदंबरम

Bihar : सर्वें में नीतीश के लिए संकट…राजद और कांग्रेस को लेकर संशय

Bihar : सर्वें में नीतीश के लिए संकट…राजद और कांग्रेस को लेकर संशय

Jaunpur  : दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली दहशत

Jaunpur : दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली दहशत

PM Modi : अररिया-गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन 15 सितंबर को

PM Modi : अररिया-गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन 15 सितंबर को

Earthquake : भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Earthquake : भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870