ईयरलोब सपोर्ट पैचेस का करें इस्तेमाल
हैवी इयररिंग्स (Earrings) पहनते समय ईयरलोब सपोर्ट पैचेस का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार है। दरअसल, इन सपोर्ट पैचेस को ईयरलोब के पीछे लगाया जाता है, जो इयररिंग्स के वजन को बराबर बांट देते हैं। जिसकी वजह से कान पर खिंचाव कम होता है। जब भी हम किसी खास अवसर के लिए तैयार होती हैं तो अपने आउटफिट (Outfit) के साथ-साथ एक्सेसरीज पर भी ध्यान देती हैं।
हर लुक को रॉयल बना देते हैं बिग साइज इयररिंग्स
अमूमन खुद को पार्टी रेडी करने के लिए हम हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करती हैं। इससे हमारा लुक इंस्टेंट चेंज हो जाता है। बिग साइज इयररिंग्स हर लुक को रॉयल बना देते हैं। लेकिन इनके साथ एक समस्या यह होती है कि जब लंबे समय तक हैवी इयररिंग्स को पहना जाता है तो वजन की वजह से कानों में दर्द, जलन, खिंचाव व रेडनेस की शिकायत भी हो सकती है।
स्मार्टनेस दिखाने की है जरूरत
कई बार लड़कियां इस दर्द व परेशानी से बचने के लिए हैवी इयररिंग्स पहनने से बचती हैं। जबकि आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इन हैवी इयररिंग्स को पहनते समय थोड़ी स्मार्टनेस दिखाने की जरूरत है। जी हां, अगर आप कुछ आसान हैक्स को अपनाती हैं तो बिना किसी परेशानी के भी लंबे समय तक हैवी इयररिंग्स को पहन सकती हैं और अपने लुक को एक परफेक्ट टच दे सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान हैक्स के बारे में-

वजन पर दें ध्यान
हैवी इयररिंग्स पहनने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप सच में अधिक वजन वाले इयररिंग्स ही पहनें। दरअसल, आजकल मार्केट में ऐसे कई तरह के इयररिंग्स मिलने लगे हैं, जो देखने में तो हैवी व रॉयल लुक देते हैं, लेकिन असल में वे काफी लाइफ होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें घंटों तक बिना किसी परेशानी के आसानी से पहना जा सकता है। कोशिश करें कि आप एक्रेलिक या थ्रेड वर्क वाले इयररिंग्स चुनें। इसके अलावा ओपन वर्क डिजाइन भी आपको वही हैवी लुक देगा।
हर वक्त पहनने से बचें
अगर आप नहीं चाहती कि हैवी इयररिंग्स की वजह से आपके कानों को किसी भी तरह की परेशानी हो तो ऐसे में झूमकों को हर वक्त पहनने से बचें। आप इसे केवल तब पहनें, जब यह जरूरी हों। मसलन, पूरा रेडी होने, मेकअप व हेयर सेट करने के बाद हैवी इयररिंग्स पहनें। पार्टी के तुरंत बाद उतार दें। साथ ही, अपने साथ स्टड भी कैरी करें। अगर आपको किसी तरह की परेशानी हो तो आप इसे फंक्शन में भी चेंज कर सकती हैं।
इयररिंग्स को हिंदी में क्या कहते हैं
इयररिंग्स को हिंदी में “कर्णफूल” या “कान की बाली” कहा जाता है। ये आभूषण कान के छेद में पहनने के लिए बनाए जाते हैं और इनका आकार, डिज़ाइन व धातु अलग-अलग हो सकते हैं।
कान में पहनने वाले को क्या कहते हैं
कान में पहनने वाले आभूषण को “बाली”, “झुमका” या “कर्णफूल” कहा जाता है। नाम का चुनाव आमतौर पर डिज़ाइन, आकार और क्षेत्रीय बोलचाल पर निर्भर करता है।
Read More : Lauki Recipe: आपके बच्चों को नहीं पसन्द लौकी तो ट्राई करें ये डिश…