अमेरिकी विदेश विभाग ने अचानक ऐलान किया कि अफगान पासपोर्ट धारकों को सभी तरह के वीजा जारी करना तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Americi Foreign Minster Marco Rubiyo) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social Media Platform X) पर इसकी पुष्टि की और कहा कि देश और लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नेशनल गार्ड पर जानलेवा हमला
यह कदम वॉशिंगटन डीसी में बुधवार को हुए जानलेवा हमले के बाद लिया गया, जिसमें एक नेशनल गार्ड सैनिक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। हमलावर 31 वर्षीय अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल था, जो 2021 में ‘ऑपरेशन अलाइज वेलकम’ के तहत अमेरिका आया था और अफगानिस्तान में अमेरिकी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर चुका था।
फर्स्ट डिग्री मर्डर और अन्य आरोप
लाकनवाल पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और हथियारबंद हमले के दो अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शरणार्थियों की जांच और रोक
अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (USCIA) ने कहा कि हर शरण आवेदन पर फैसला तब तक रोका जाएगा जब तक उच्च स्तर की जांच और स्क्रीनिंग पूरी नहीं हो जाती। इसका मतलब है कि फिलहाल कोई भी नया शरणार्थी अमेरिका में कानूनी दर्जा नहीं पा सकेगा।
अफगान वीजा पर सख्त प्रतिबंध
अमेरिकी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अफगान पासपोर्ट पर यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा, जब तक नई वीजा स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। फिलहाल अफगान नागरिकों के लिए अमेरिका आने का मार्ग लगभग बंद हो चुका है।
Read More :