Colombia plane crash : कोलंबिया में विमान हादसा? 15 मौतें, साजिश की आशंका

By Sai Kiran | Updated: January 29, 2026 • 9:52 AM

Colombia plane crash : Colombia में एक और बड़ा विमान हादसा सामने आया है। नॉर्टे डे सैंटेंडर प्रांत में एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो प्रमुख राजनीतिक नेताओं समेत कुल 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 13 यात्री और दो क्रू मेंबर शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ मिनट पहले विमान अचानक रडार से गायब हो गया था। गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही यह विमान कोलंबिया–वेनेजुएला सीमा के पास घने जंगलों में गिर गया, जिससे राहत और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बन गया।

अन्य पढ़े: पाकिस्तान को झटका

विमान में वरिष्ठ नेताओं क्विंटेरो और सालासेडो के मौजूद (Colombia plane crash) होने के कारण इस हादसे को लेकर संदेह भी जताए जा रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper aviation accident news breakingnews chartered flight crash Colombia plane crash Colombia Venezuela border crash global breaking news leaders killed plane crash plane crash investigation radar disappearance aircraft