अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान अपनी उपलब्धियों का जोरदार बचाव किया। आर्थिक चुनौतियों और घटती लोकप्रियता के बीच ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने महज 10 महीनों में दुनिया के आठ बड़े युद्धों को खत्म कराने में अहम भूमिका निभाई है।
युद्ध रोकने और शांति बहाली का दावा
राष्ट्र के नाम संबोधन में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी शक्ति (American Power) को दोबारा स्थापित किया है। ट्रंप के मुताबिक, उनके प्रयासों से 10 महीनों में आठ युद्धों का निपटारा हुआ, ईरान के परमाणु खतरे को समाप्त किया गया और गाजा (Gaza) में संघर्ष खत्म कराया गया। उन्होंने दावा किया कि इससे मध्य पूर्व में 3,000 वर्षों में पहली बार शांति का दौर आया और जीवित व मृत दोनों तरह के बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हुई।
सैनिकों को मिलेगा 1,776 डॉलर का विशेष लाभांश
ट्रंप ने सेना को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 14 लाख 50 हजार से अधिक अमेरिकी सैन्य कर्मियों को क्रिसमस से पहले विशेष ‘योद्धा लाभांश’ दिया जाएगा। अमेरिका की स्थापना वर्ष 1776 के सम्मान में प्रत्येक सैनिक को 1,776 डॉलर दिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने अप्रवासियों पर अमेरिकियों की नौकरियां छीनने का आरोप भी दोहराया।
विदेशी ड्रग कार्टेल खत्म करने का दावा
अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने खून के प्यासे विदेशी ड्रग कार्टेल को पूरी तरह खत्म कर दिया है। उन्होंने कैरिबियन और प्रशांत महासागर में संदिग्ध नावों के खिलाफ चलाए गए सैन्य अभियानों का संक्षिप्त जिक्र किया। हालांकि वे वेनेजुएला पर लगाए गए तेल प्रतिबंध और वहां अमेरिकी सैन्य संपत्तियों की तैनाती पर खुलकर नहीं बोले।
लैटिन अमेरिका में सैन्य कार्रवाई पर सियासी टकराव
ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने लैटिन अमेरिका में सैन्य गतिविधियों पर कांग्रेस के नियंत्रण को बढ़ाने वाले विधेयक को खारिज कर दिया है। उन्होंने इस मुद्दे पर डेमोक्रेटिक सांसद जिम मैकगवर्न की आलोचना करते हुए रिपब्लिकन सांसदों और कुछ डेमोक्रेट नेताओं का समर्थन करने के लिए आभार जताया।
आर्थिक उछाल का भरोसा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि वे जल्द ही फेडरल रिजर्व के नए अध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति चुना जाएगा जो ब्याज दरों में बड़ी कटौती का समर्थक हो। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ऐसे आर्थिक उछाल के लिए तैयार है, जैसा दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा।
महंगाई घटने के दावे
ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन के दौरान किराने के सामान की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने दावा किया कि पिछले साल की तुलना में थैंक्सगिविंग टर्की की कीमत में 33 प्रतिशत और मार्च के बाद अंडों की कीमतों में 82 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने इसके लिए डेमोक्रेटिक नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार महंगाई की समस्या पर लगातार काम कर रही है।
डोनाल्ड ट्रम्प कौन हैं?
ट्रम्प का जन्म 14 जून, 1946 को, जमैका हास्पिटल, न्यूयॉर्क सिटी, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में हुआ था। इनके माता-पिता का नाम मैरी ऐनी मैक्औलाॅयड और फ्रेड ट्रम्प है। ट्रम्प प्रेस्बिटेरियन ईसाई धर्म को मानते हैं।
Read More :