USA-संघर्ष रुकवाने के दावे पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, मुझे कभी श्रेय नहीं मिला

By Anuj Kumar | Updated: December 30, 2025 • 3:54 PM

वाशिंगटन,। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय बैठक में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को खत्म कराने के अपने दावे को फिर दोहराया है। मार-ए-लागो में नेतन्याहू और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘व्हाइट हाउस’ में अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में उन्होंने अब तक आठ युद्ध रुकवाए हैं।

आठ युद्ध रुकवाने का दावा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच युद्ध रुकवाया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को टैरिफ लगाने की धमकी दी गई, जिसके बाद संघर्ष खत्म हुआ। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अन्य कई अंतरराष्ट्रीय संघर्षों को भी समाप्त कराया, लेकिन इसका श्रेय उन्हें नहीं दिया जाता।

भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर फिर दोहराया दावा

इसके बाद ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच संघर्ष रुकवाने के अपने दावे को भी दोहराया। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक आठ युद्धों का निपटारा किया है।” ट्रंप के मुताबिक अजरबैजान को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Bladimir Putin) ने उनसे कहा था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि यह संघर्ष एक दिन में सुलझ गया।

टैरिफ की धमकी से युद्ध रुकवाने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों से साफ कहा था कि अगर युद्ध नहीं रुका तो व्यापार बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने 200 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही, जिसके बाद अगले ही दिन फोन आया और 35 साल पुरानी लड़ाई रुक गई।

‘मुझे इसका श्रेय नहीं मिलता’

नेतन्याहू के साथ बैठक से पहले ट्रंप ने कहा, “क्या इसका श्रेय मुझे मिलता है? नहीं। मैंने आठ युद्ध रुकवाए हैं। भारत और पाकिस्तान के बारे में क्या ख्याल है?” उन्होंने कहा कि बाकी संघर्षों के बारे में वह बाद में बताएंगे।

भारत ने तीसरे पक्ष की भूमिका से किया इनकार

ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर दावा किया था कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत हुए हैं। इसके बाद से वह 70 से ज्यादा बार यह दावा दोहरा चुके हैं। हालांकि भारत सरकार ने किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से लगातार इनकार किया है।

Read also : News Hindi : दक्षिण मध्य रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी

डोनाल्ड ट्रम्प कौन हैं?

ट्रम्प का जन्म 14 जून, 1946 को, जमैका हास्पिटल, न्यूयॉर्क सिटी, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में हुआ था। इनके माता-पिता का नाम मैरी ऐनी मैक्औलाॅयड और फ्रेड ट्रम्प है। ट्रम्प प्रेस्बिटेरियन ईसाई धर्म को मानते हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प की कंपनी का नाम क्या है?

डोनाल्ड ट्रम्प 1968 में इस संगठन में शामिल हुए, 1971 में इसका नेतृत्व करना शुरू किया, 1974 के आसपास इसका नाम बदल दिया और 2016 के संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद 2017 में इसका नेतृत्व अपने बच्चों को सौंप दिया। ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन, इंक.


Read More :

# America news # Pakistan news # trump news #Breaking News in Hindi #Donald Trump news #Hindi News #Latest news #Media Report news