राष्ट्रपति ट्रंप ने दी है ईरान को बिना शर्त आत्मसमर्पण की चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल आसीम मुनीर से व्हाइट हाउस में दोपहर भोज पर मुलाकात करेंगे। वाइट हाउस द्वारा जारी राष्ट्रपति ट्रंप की बुधवार की आधिकारिक कार्यक्रम की लिस्ट में इस बैठक का उल्लेख किया गया है। यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब पश्चिम एशिया में ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में ईरान को बिना शर्त आत्मसमर्पण की चेतावनी दी है। इसके उलट, जनरल आसीम मुनीर ने वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान ईरान के प्रति समर्थन जताया और क्षेत्रीय शांति की अपील की।
‘पाकिस्तानीओं का कातिल’ और ‘इस्लामाबाद के कातिल’ जैसे नारे लगे
जनरल मुनीर की अमेरिका यात्रा के दौरान वॉशिंगटन डी.सी. में प्रवासी पाकिस्तानियों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थकों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों को ‘पाकिस्तानीओं का कातिल’ और ‘इस्लामाबाद के कातिल’ जैसे नारे लगाते हुए देखा गया। ‘द एलायंस ऑर्गनाइजेशन’ की कार्यकारी निदेशक नाजिया इम्तियाज हुसैन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हम यहां पाकिस्तान के तानाशाही शासक के खिलाफ प्रदर्शन करने आए हैं। हर उस चापलूस पर शर्म है जो फासीवाद के समर्थन में आया। आपने सिर्फ लोकतंत्र को धोखा नहीं दिया, बल्कि लाखों की लोगों को तकलीफों में झोंका है।”
ट्रंप और मुनीर की मुलाकात के मायने
इस मुलाकात का महत्व तब और बढ़ जाता है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है। ट्रंप ने मंगलवार को Truth Social पर लिखा, “हम ईरान के आसमान पर पूरी तरह से नियंत्रण रखते हैं। हमें पता है ‘सुप्रीम लीडर’ कहां छिपा है। लेकिन फिलहाल हम उसे मारने वाले नहीं हैं। हमारी सहनशीलता जवाब दे रही है।” वहीं जनरल आसीम मुनीर ने एक भाषण में कहा, “पाकिस्तान ईरान के साथ खड़ा है और हम आशा करते हैं कि यह संकट जल्द शांतिपूर्ण तरीके से हल होगा।” ईरान और इजरायल के बीच पिछले कुछ दिनों से हिंसक टकराव जारी है। इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर कई हमले किए, जिनके जवाब में ईरान ने भी मिसाइल और ड्रोन हमले किए। सैकड़ों नागरिकों की जान जा चुकी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध के विस्तार की आशंका बढ़ रही है।
- Winter Session Day 10: शीतकालीन सत्र Day 10 एयरफेयर नियंत्रण की मांग, वायु प्रदूषण पर राहुल गांधी का सवाल…
- Census 2027 : अप्रैल से शुरू होगी पहली डिजिटल जनगणना, दो चरणों में होगी गिनती…
- MGNREGA : का नया नाम? सरकार ला सकती है ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’
- Kerala actress assault case : केरल अभिनेत्री हमले का मामला: छह दोषियों को 20 साल की सज़ा, दलीप बरी…
- Pakistan PM Sharif : 40 मिनट इंतज़ार के बाद पुतिन की मीटिंग में पहुँचे पाक पीएम वीडियो वायरल…