तेल अवीव। इ़जराइली सेना (IDF) ने दावा किया है कि ईरान ने बड़े पैमाने पर मिसाइलों का उत्पादन शुरू कर दिया है। बता दें, इजराइल और ईरान के बीच इस साल जून में 12 दिन का भीषण सैन्य संघर्ष हुआ था। इस दौरान ईरान की मिसाइल फैसिलिटी को इजराइल (Israel) ने निशाना बनाया था। वहीं ईरान ने भी इजराइल को भारी नुकसान पहुंचाया था। हालांकि अब इजराइल को लगता है कि ईरान की मिसाइल बनाने की क्षमता पहले जैसी हो गई है।
जून संघर्ष के बाद ईरान ने बढ़ाई मिसाइल उत्पादन क्षमता
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संसद को बताया कि ईरान ने जून के संघर्ष के बाद अपनी बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) उत्पादन क्षमता को बढ़ाना शुरू कर दिया है। इजराइली सैन्य अधिकारी की ओर से यह जानकारी ऐसे समय में आई है, जब ईरानी नेवी ने फारस की खाड़ी में बड़े पैमाने पर अभ्यास किया। इस अभ्यास में बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइलें और ड्रोन शामिल थे। ईरान ने सार्क देशों के साथ भी बीते हफ्ते सैन्य अभ्यास किया था।
मिसाइल क्षमता खोने के दावों के बावजूद ईरान की तेज रिकवरी
इजराइल और अमेरिका ने जून में ईरान पर हवाई हमलों के बाद दावा किया था कि तेहरान ने अपनी मिसाइल क्षमता खो दी है। हालांकि अब इजराइल ही नहीं, पश्चिमी देशों के राजनयिक भी कह रहे हैं कि ईरान मिसाइल रिकवरी में तेजी ला रहा है। सूत्रों का कहना है कि ईरान पुरानी तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए मिसाइल बना रहा है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम भले तेजी से न बढ़ा हो, लेकिन बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता बहाल करना उसकी प्राथमिकता है।
भविष्य के संघर्ष में अहम होगी ईरानी मिसाइल भूमिका
ईरानी मिसाइल इजराइल के साथ भविष्य के किसी भी संघर्ष में अहम भूमिका निभाएंगी। ईरान से टकराव के अंदेशे को देखते हुए इजराइली सेना और पीएम नेतन्याहू चिंता में हैं।
Read More :