बिहार में नदियां रौद्र रूप धारण की हुई है. खतरे के निशान से ऊपर तेज धार के साथ बह रही. इधर, तीन अलग-अलग हादसों में 9 लोग डूब गए हैं. जिसे लेकर प्रशासन हाई अलर्ट (High Alert) है. साथ ही लगातार तटीय इलाकों पर नजर बनाए हुए है.
बिहार में इन दिनों सभी छोटी-बड़ी नदियों में उफान देखा जा रहा है. गंगा, गंडक, कोसी, पुनपुन, फल्गु, दरधा समेत कई नदियां अपने खतरे के निशान (Danger Signs) से ऊपर बह रही है. जिसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. बिहार के सभी तटीय इलाकों पर निगरानी की जा रही. तो वहीं, लोगों से भी नदी किनारे जाने नहीं जाने की अपील की जा रही है. कई जगह बाढ़ का पानी फैलने लगा है. इस बीच सोमवार को राज्य में तीन अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की डूबने से जान चली गई.
9 लोगों की हुई मौत
पटना सिटी में गंगा में स्नान करने गये पांच दोस्त डूब गये. इनमें तीन लोगों को बचा लिया गया लेकिन दो तेज धारा में बह गये. वहीं, छपरा (Chhapra) के दिघवारा में बाढ़ के पानी में पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो पटना जिले के थे. साथ ही खगड़िया में स्कूल से भागकर स्नान करने गये एक ही परिवार के चार बच्चे लापता हो गये. इधर, गंगा नदी का जलस्तर पटना के गांधीघाट में खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर ऊपर था.
पटना सिटी में डूबे दो
राजधानी पटना की बात करें तो, सावन की सोमवारी पर गंगा स्नान करने गंगा तट पर पहुंचे पांच दोस्त पानी में उतरे. लेकिन, अचानक उफनती गंगा नदी में डूबने लगे. हालांकि, जवानों की तत्परता के कारण तीन लोगों को बचा लिया गया. जबकि दो लोग नदी की तेज धारा में बह गए. किशोरों के डूबने की घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट पर हुई. इसके बाद पुलिस ने एसएसबी और एसडीआरएफ की मदद से डूबे दोनों किशोर की खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
नाराज लोगों ने किया हंगामा
नाराज लोगों ने शाम को पुरानी सिटी कोर्ट महावीर घाट मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी मुहल्ला निवासी शिवम कुमार उर्फ लगड़ी और प्रिंस तीन दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए घर से निकले थे. नहाने के क्रम में शिवम और प्रिंस डूबने लगे. तीन दोस्त अमन, सिंघम और आदित्य ने दोस्तों को डूबते देखा, बचाने में तीनों फंस गये. वहीं सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार और एएसआइ अजीत सिंह जडेजा ने पांचों में अमन, सिंघम और आदित्य को बचा लिया. जबकि शिवम और प्रिंस डूब गये.
दिघवारा में तीन लोग डूबे
दूसरी तरफ, दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर स्थित पुराना थाना मस्जिद के सामने सोमवार को गंगा नदी की बाढ़ के पानी में पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी असीम कुमार (35 वर्ष), उसके बहनोई और पटना जिले के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब निवासी अभिषेक कुमार (35 वर्ष) और भांजा पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के पटना सिटी निवासी सूर्याश कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है.
खगड़िया में चार बच्चे लापता
इधर, खगड़िया जिले की बात करें तो, जिले में भुतौली मलपा गांव में सोमवार की दोपहर स्कूल से भागकर कंकाल कुरिया धार में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार बच्चे लापता हो गए. चारों बच्चे स्कूल से गैरहाजिर होकर स्नान के लिए कंकाल कुरिया धार पहुंचे थे. स्नान करने के दौरान सभी ने धार किनारे अपने वस्त्र उतारकर रख दिये और पानी में उतर गए. इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गये और डूब गये घटना की जानकारी धार में स्नान कर रहे अन्य बच्चों द्वारा दी गई. सभी बच्चे एक ही परिवार से संबंधित बताये जा रहे हैं.
Read more : CM Hemant : झारखंड में माइनिंग टूरिज्म की शुरुआत