CAT 2025 का रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होगा और परीक्षा 30 नवंबर को होगी. वहीं, (NIAMT) रांची में डिप्लोमा कोर्स और (CUJ) में PG की रिक्त सीटों के लिए 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. छात्रों को समय पर रजिस्ट्रेशन की सलाह दी गई है.
देश के 21 भारतीय प्रबंध संस्थानों (IIMs) में नामांकन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) का रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर शाम 5 बजे तक तय की गई है. परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में तीन सत्रों में किया जाएगा.
एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की जानकारी
अभ्यर्थी 5 नवंबर से 30 नवंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा देशभर के 170 शहरों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार 5 पसंदीदा शहरों को प्राथमिकता के अनुसार चुन सकते हैं.
आवेदन शुल्क और पात्रता
- SC/ST/Divyang वर्ग: 1300 रुपए
- Unreserved/OBC/EWS: 2600 रुपए
CAT स्कोर से इन संस्थानों में मिलेगा दाखिला
CAT स्कोर के आधार पर रांची, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, लखनऊ, शिलांग, उदयपुर, विशाखापट्टनम समेत 21 IIMs में दाखिला संभव होगा.
NIAMT रांची: एडवांस डिप्लोमा कोर्स में 31 जुलाई तक करें आवेदन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी (NIAMT), रांची के एडवांस डिप्लोमा कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है.
- प्रवेश परीक्षा: 10 अगस्त
- परिणाम जारी: 13 अगस्त
- नामांकन तिथि: 18 से 20 अगस्त
- क्लास शुरू: 25 अगस्त से
कोर्स डिटेल और छात्रवृत्ति
यह कोर्स बीएससी (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स), डिप्लोमा या बीई/बीटेक वाले छात्रों के लिए है.
- फाउंड्री टेक्नोलॉजी: 58 सीटें
- फोर्ज टेक्नोलॉजी: 57 सीटें
सभी छात्रों को 3000 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति मिलेगी.
CUJ PG Admission 2025: बची सीटों पर 31 जुलाई तक नामांकन का मौका
केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (CUJ) में सत्र 2025-26 के लिए PG कोर्स की 37% सीटें खाली हैं. जो अभ्यर्थी पहले चरण में नामांकन नहीं ले पाए थे लेकिन उनके पास CUET PG 2025 का स्कोर है, वे 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
- Unreserved/OBC/EWS: 800 रुपए
- SC/ST: 400 रुपए
- Divyang/Women: 200 रुपए
नामांकन Google Form के माध्यम से CUJ की वेबसाइट पर किया जा सकता है !
कैट परीक्षा का उपयोग किस लिए किया जाता है?
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) भारत में प्रबंधन अध्ययन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश का एक प्रवेश द्वार है। कैट परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इसके अंकों का उपयोग आईआईएम और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में आगे के चयन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाता है।\
सीएमएटी परीक्षा का उद्देश्य क्या है?
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) देश में प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा AICTE से संबद्ध/भाग लेने वाले संस्थानों को ऐसे संस्थानों में प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उपयुक्त स्नातक उम्मीदवारों का चयन करने में सहायता करती है।
Read more : UP : एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में ढ़ेर हुआ बिहार का इनामी अपराधी डब्लू