नई दिल्ली । सीबीएसई ने क्लास 10 बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इस बार Science और (Social Science) के पेपर में बड़ा बदलाव किया गया है। साथ ही छात्रों को अपनी आंसर शीट भी नए तरीके से लिखनी होगी। यदि कोई छात्र इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके उत्तरों की जांच नहीं होगी।
Science पेपर में तीन सेक्शन
इस बार Science का पेपर तीन हिस्सों में बांटा गया है:
- Section A – Biology
- Section B – Chemistry
- Section C – Physics
छात्रों को आंसर शीट में इन तीनों सेक्शन के अनुसार ही जवाब लिखने होंगे। Biology के सवाल Section A में, Chemistry Section B में और (Physics Section C) में लिखे जाएंगे। इसका उद्देश्य है कि उत्तर पुस्तिकाएं साफ-सुथरी और आसानी से जांची जा सकें।
Social Science पेपर में चार सेक्शन
Social Science पेपर को चार हिस्सों में बांटा गया है:
- Section A – History
- Section B – Geography
- Section C – Political Science
- Section D – Economics
छात्रों को अपनी आंसर शीट में भी इन चार सेक्शन (Four Section) के अनुसार जवाब लिखने होंगे। इससे परीक्षा कॉपी पढ़ने वाले शिक्षक को आसानी होगी और जांच प्रक्रिया तेज होगी।
परीक्षा की तारीखें और समय
- परीक्षा अवधि: 17 फरवरी 2026 से 10 मार्च 2026
- समय: अधिकांश पेपर 10:30 बजे से 1:30 बजे तक; कुछ पेपर 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
- पहला पेपर: Mathematics
- अंतिम पेपर: French
छात्रों को इस बार केवल सवालों पर ही ध्यान नहीं देना है, बल्कि अपनी आंसर शीट को सही तरीके से व्यवस्थित करना भी अनिवार्य होगा।
Read More :