मॉर्डन नजर आएगा लुक
जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व आने वाला है और इस खास मौके पर महिलाएं और लड़कियां ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं। ट्रेडिशनल लुक के लिए महिलाएं सूट और साड़ी कैरी करती हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक को मॉर्डन टच देना चाहती हैं। तो आप जन्माष्टमी के मौके पर स्कर्ट और टॉप (Top) कैरी कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्कर्ट और टॉप दिखाने जा रहे हैं। जिसमें आपका लुक काफी मॉर्डन नजर आएगा। वहीं आप इस आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आएंगी।
सीक्वेंस वर्क स्कर्ट और टॉप
जन्माष्टमी के मौके पर खुद को मॉर्डन टच देने के लिए आप सीक्वेंस वर्क स्कर्ट और टॉप का चुनाव कर सकती हैं। इस ड्रेस में जो टॉप है, उसमें खूबसूरत सीक्वेंस वर्क किया गया है। साथ ही इसकी स्कर्ट प्लेन है। जन्माष्टमी पर न्यू लुक पाने के लिए यह आउटफिट बेस्ट है। इस आउटफिट (Outfit) में आप बेहद सुंदर दिखेंगी। इस आउटफिट में आपको कई कलर ऑप्शन्स मिल जाएगा। जिसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से ले सकती हैं। यह आउटफिट आपको 2,000 से 4,000 रुपए की कीमत में मिल सकता है। इस ड्रेस के साथ आप सिल्वर प्लेटेड इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट टॉप और स्कर्ट
न्यू लुक पाने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट और सिंपल टॉप कैरी कर सकती हैं। यह आउटफिट आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेगा। इस आउटफिट में आप बेहद सुंदर नजर आएंगी। इस आउटफिट को आप जन्माष्टमी के मौके पर कैरी कर सकती हैं। आप आसानी से इस तरह के आउटफिट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से ले सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप झुमके और हैवी नेकलेस कैरी कर सकती हैं।
प्रिंटेड टॉप और स्कर्ट
जन्माष्टमी के खास मौके पर आप प्रिंटेड टॉप और स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। यह ड्रेस मॉर्डन लुक पाने के लिए बेस्ट हैं। इस आउटफिट में प्रिंट करके बेहद खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है। इसको कैरी करने के बाद आपका लुक काफी सुंदर नजर आएगा। प्रिंटेड टॉप और स्कर्ट में आपको कई डिजाइन और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। आप ऑनलाइन में 3,000 रुपए तक इस ड्रेस को ले सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप चोकर और पर्ल इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
जन्माष्टमी के बारे में क्या लिखें?
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी को मनाया जाता है। इस दिन मंदिरों और घरों में झांकियां सजाई जाती हैं, भजन-कीर्तन होते हैं और मध्यरात्रि में कृष्ण जन्म का उत्सव मनाया जाता है। यह त्योहार प्रेम, धर्म और अधर्म पर विजय का संदेश देता है।
जन्माष्टमी स्पेशल क्या है?
इस अवसर पर विशेष पूजा-पाठ, व्रत, झूला सजाना, दही
Technology: UPI में आएगा नया फीचर, और भी सुरक्षित होगा डिजिटल पेमेंट