पटना: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी वर्धमान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा तब हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर हो गई।
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे बेहद दुखद करार दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष (Relief Fund) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।सीएम नीतीश ने अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार से समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर उनके घर तक पहुंचाने और घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
Read more :Chhatisgarh : राजनांदगांव में कार और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत