नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली विधानसभा में आज से दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Sah) करेंगे। इस सम्मेलन में देशभर से 29 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष और 17 उपाध्यक्ष शामिल हो रहे हैं।
विट्ठलभाई पटेल की शताब्दी पर आयोजन
यह आयोजन विट्ठलभाई पटेल (Vithalbhai Patel) के केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इस मौके पर विधानसभा परिसर में “विट्ठलभाई पटेल की गौरव गाथा” नामक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें उनके जीवन और योगदान को प्रस्तुत किया जाएगा।
“यह आयोजन लोकतांत्रिक परंपराओं को और मजबूत करेगा”
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल गुप्ता ने उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा—सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह आयोजन न केवल वीर विट्ठलभाई पटेल की विरासत को सम्मान देता है, बल्कि लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने और शासन में जवाबदेही बढ़ाने का संकल्प भी दोहराता है।”
दो दिवसीय कार्यक्रम की खास बातें
- सम्मेलन 24–25 अगस्त तक चलेगा।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मौके पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और विधायी इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
- प्रदर्शनी में दुर्लभ अभिलेख, तस्वीरें और संसदीय विकास की झलक प्रस्तुत की जाएगी।
चार विषयगत सत्र, पहले दिन होंगे दो
विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में चार विषयगत सत्र होंगे। पहले दिन दो सत्र होंगे—
- “विट्ठलभाई पटेल: भारत के संविधान और विधायी संस्थाओं को आकार देने में भूमिका” — पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार (Meera Kumari) संबोधित करेंगी।
- भारत – लोकतंत्र की जननी” — राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण मुख्य व्याख्यान देंगे।
अनुपम खेर की आवाज़ में वृत्तचित्र
सम्मेलन में स्वतंत्रता-पूर्व युग से लेकर आधुनिक गणराज्य तक भारत की विधायी और लोकतांत्रिक यात्रा पर आधारित एक विशेष वृत्तचित्र भी दिखाया जाएगा। इसका वॉयस-ओवर अभिनेता अनुपम खेर ने किया है।
समापन ओम बिरला करेंगे
इस कार्यक्रम का समापन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भाषण से होगा। इसमें राज्यसभा के सभापति और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे। गुप्ता ने बताया कि यह सम्मेलन हाल के इतिहास में पीठासीन अधिकारियों की सबसे बड़ी सभाओं में से एक होगा।
Read More :