रामपुर ।जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) की तबीयत फिर बिगड़ गई है। दो डॉक्टर जब उनका उपचार करने जेल अस्पताल पहुँचे, तो आजम खान ने जांच करवाने से इनकार कर दिया। इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इससे पहले आजम खान परिवारवालों से मिलने से भी मना कर चुके हैं। उन्हें दो पैन कार्ड (Pan Card) मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पासपोर्ट मामले में सात साल की सजा मिली है।
डॉक्टरों की टीम लौटी खाली हाथ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को जिला अस्पताल से जनरल फिजीशियन डॉ. हसीब और सर्जन डॉ. आरिफ रसूल आजम खान का स्वास्थ्य परीक्षण करने जेल पहुंचे थे। लेकिन आजम खान ने जांच कराने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद डॉक्टर बैरंग लौट गए। एक दिन पहले नेत्र विशेषज्ञ उनकी आंखों की जांच कर चुके थे।जेल प्रशासन उनकी सेहत को लेकर चिंतित है और उन्हें लगातार दवाइयां दी जा रही हैं। जेल जाने से पहले भी उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और वे दिल्ली में इलाज करवा चुके हैं।
विवादित बयान वाले मामले में फैसला 11 दिसंबर को
उधर, भारतीय सेना पर विवादित बयान देने के आठ साल पुराने मामले में शनिवार को एमपी-एमएलए (MP MLA) मजिस्ट्रेट कोर्ट में बहस पूरी हो गई। कोर्ट अब 11 दिसंबर को इस मामले में फैसला सुनाएगा।
यह मामला 2017 का है, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजम खान पर सेना के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप लगा था। बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था और पुलिस ने जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल किया था।
Read More :