తెలుగు | Epaper

Patna : पटना में बैंक मैनेजर का कत्ल या हादसा

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Patna : पटना में बैंक मैनेजर का कत्ल या हादसा

कुएं में कैसे गिरे, पत्नी से कहा, ‘मैं मर रहा हूं मुझे बचा लो’

पटना (Patna) में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में बैंक मैनेजर (Bank manager) रहे अभिषेक वरुण का शव पटना से दूर एक सूखे कुएं से बरामद हुआ है। इसे जहां परिजन हत्या बता रहे हैं तो वहीं पटना पुलिस ने इसे एक्सीडेंट बताया है

बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण ने आखिरी बार अपनी पत्नी को कॉल किया था

Patna: बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण ने आखिरी बार अपनी पत्नी को कॉल किया था जिसमें वे बार बार कह रहे थे कि, घर का दरवाजा खोलो मेरे ऊपर गाड़ी गिर गई है।

मैं मर रहा हूं, मुझे बचा लो, मुझे बचा लो। कॉल पर बार बार पत्नी पूछ रही है कि आप कहां हो, कहां गिर गए हो। वे पत्नी को लोकेशन भेजने की भी बात कह रहे हैं। लेकिन जब ढूंढा गया तो कुएं से उनका शव उनकी स्कूटी बरामद हुई। दोनों के बीच आखिरी फ़ोन कॉल की बातचीत का ऑडियो सामने आया है।

कॉल से पता चला कि अभिषेक कहीं फंसे

इस कॉल से पता चला कि अभिषेक कहीं फंसे हुए थे और उन्हें अपनी मौत का डर सता रहा था। इस मामले में अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह एक दुर्घटना थी या सुनियोजित हत्या?

अभिषेक की जब अपनी पत्नी से बातचीत हो रही थी उस वक्त रात के तीन बजे थे और फोन पर एक तरफ अभिषेक वरुण थे, उनकी आवाज लड़खड़ा रही थी तो दूसरी तरफ थीं उनकी पत्नी, जो बार बार पूछ रही थीं कि कहां हो। 

फोन पर अभिषेक पत्नी को ये नहीं बता पा रहे थे कि उस वक्त असल में वो है कहां? पत्नी के बार बार पूछने पर उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि उनके चारों तरफ दीवार है और वो मरने वाले हैं।

पत्नी से इतनी बात करने के बाद अभिषेक का फोन कट जाता है। पति से ऐसी बातचीत के बाद घबराई पत्नी ने पटना पुलिस को फोन किया और फिर अपने बहनोई के साथ रात के अंधेरे में अपने पति को ढूंढने निकल पड़ी। लेकिन अभिषेक का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

इसके बाद परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तब पुलिस ने अभिषेक के मोबाइल की लास्ट लोकेशन से ये पता लगाया कि वो पटना शहर से दूर बेउर के एक सुनसान इलाके के एक घर का था।

रविवार से लापता अभिषेक वरुण

रविवार से लापता अभिषेक वरुण का शव मंगलवार को एक कुएं से बरामद हुआ था। वो कुआं  करीब 30 फीट गहरा था और बिल्कुल सूखा था।

कुएं के अंदर पहले स्कूटी दिख रही थी और उसके नीचे अभिषेक की लाश पड़ी थी। सबसे बड़ी बात ये है कि अभिषेक स्कूटी से उस कुएं तक पहुंचे कैसे?

इस सवाल से बार बार ये शंका हो रही है कि क्या ये एक हादसा था या फिर पूरी साजिश के साथ की गई एक हत्या थी। परिजनों ने इन सारे सवालों के जवाब को जोड़ते हुए अभिषेक की हत्या की बात कही है। 

जानकारी के मुताबिक रविवार को अभिषेक के दोस्तों ने एक पार्टी रखी थी और इस पार्टी में अभिषेक अपनी पत्नी और बेटी के साथ गए थे।

पार्टी में अभिषेक ने शायद ज्यादा शराब पी ली थी क्योंकि बरामद सीसीटीवी में पार्टी खत्म होने के बाद अभिषेक, उसकी पत्नी और बेटी के साथ बाहर निकलते दिखे थे, लेकिन वो इस हालत में नहीं थे कि पत्नी और बेटी को घर पहुंचा सकें।

इसीलिए उनके एक दोस्त ने अभिषेक की पत्नी और बेटी को अपनी स्कूटी से घर छोड़ा। इसके बाद अभिषेक अपनी स्कूटी से घर के लिए निकले थे लेकिन स्कूटी समेत उस कुएं में पहुंच गए जहां से उनका शव बरामद हुआ। 

कुएं से उनका शव बरामद हुआ

जिस कुएं से उनका शव बरामद हुआ है, उसके दोनों तरफ खेत हैं और बीच में एक पतली सी पगडंडी है, जिससे पैदल जाना भी ठीक से संभव नहीं है तो यहां ये सवाल उठका दै कि अभिषेक रात के अंधेरे में मेन रोड से उतरकर इस टेढ़ी मेढ़ी पगडंडी पर बिना गिरे स्कूटी से उस कुएं में जाकर कैसे गिर गए।

ऐसे में अभिषेक के घरवालों का इल्जाम है कि उनकी हत्या की गई है और फिर शव को सूखे कुएं में फेंक दिया गया है। लेकिन पुलिस का कहना है कि वह शराब के नशे में थे और लगता है कि ये एक हादसा है। 

पटना Patna की स्थापना किसने की थी?

लोककथाओं के अनुसार, राजा पत्रक को पटना का जनक कहा जाता है। उसने अपनी रानी पाटलि के लिये जादू से इस नगर का निर्माण किया। इसी कारण नगर का नाम पाटलिग्राम पड़ा। पाटलिपुत्र नाम भी इसी के कारण पड़ा। 

पटना Patna का पुराना इतिहास क्या है?

दुनिया के सबसे पुराने लगातार बसे हुए स्थानों में से एक, पटना की स्थापना 490 ईसा पूर्व में मगध के राजा ने की थी। प्राचीन पटना, जिसे पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था, हर्यक, नंद, मौर्य, शुंग, गुप्त और पाल राजवंशों के दौरान मगध साम्राज्य की राजधानी रहा। पाटलिपुत्र शिक्षा और ललित कलाओं का केंद्र था।

अन्य पढ़ें: Patna News: भाजपा और नीतीश सरकार पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

तीन कफ सिरप जहरीले, देखे तो तुरंत सूचना दें

तीन कफ सिरप जहरीले, देखे तो तुरंत सूचना दें

अयोध्या में पांच देशों के कलाकारों द्वारा अंतरराष्ट्रीय रामलीला का भव्य मंचन

अयोध्या में पांच देशों के कलाकारों द्वारा अंतरराष्ट्रीय रामलीला का भव्य मंचन

आईपीएस पूरन कुमार के आत्महत्या मामले में राहुल गांधी पहुंचे चंडीगढ़

आईपीएस पूरन कुमार के आत्महत्या मामले में राहुल गांधी पहुंचे चंडीगढ़

दिवाली पर पटाखों के लिए सिर्फ दो घंटे की छूट

दिवाली पर पटाखों के लिए सिर्फ दो घंटे की छूट

पॉश सोसाइटी में घरेलू कलह बना मौत की वजह

पॉश सोसाइटी में घरेलू कलह बना मौत की वजह

कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर!

कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर!

नीतीश नाराज, 9 सीटों पर जताई आपत्ति

नीतीश नाराज, 9 सीटों पर जताई आपत्ति

अनंत सिंह के नामांकन में जनसैलाब

अनंत सिंह के नामांकन में जनसैलाब

सेना ने 2 आतंकवादियों ढेर, क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी

सेना ने 2 आतंकवादियों ढेर, क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी

महागठबंधन में आज सीट बंटवारे पर बन सकती है सहमति

महागठबंधन में आज सीट बंटवारे पर बन सकती है सहमति

लालू परिवार पर अदालत का फैसला, राहुल के लिए ईमानदारी की कसौटी

लालू परिवार पर अदालत का फैसला, राहुल के लिए ईमानदारी की कसौटी

सरकार ने PF नियमों में किया बदलाव, अब आसानी से निकाल सकेंगे पूरा पैसा

सरकार ने PF नियमों में किया बदलाव, अब आसानी से निकाल सकेंगे पूरा पैसा

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870