सितंबर में लॉन्चिंग से पहले सामने आई ये वजह
बीते तीन साल का ट्रेंड देखें तो एप्पल (Apple) कंपनी इस साल भी न्यू आईफोन को सितंबर यानी अगले महीने लॉन्च कर सकती है। कंपनी सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्चिंग करती है। इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन 17 (iPhone 17) की कीमत को लेकर लंबे समय से चर्चा है। अब एक लीक्स रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में लॉन्च होने वाले आईफो 17 प्रो की कीमत बढ़ सकती है। लीक्स रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 17 प्रो की कीमत में 50 अमेरीकी डॉलर यानी करीब 4,372 रुपये का इजाफा हो सकता है।
आईफोन 17 प्रो सीरीज की कीमत में होगा इजाफा
दरअसल, कंपनी लगातार कंपोनेंट्स के बढ़े रेट्स और अन्य टैक्स के कारण से कीमत में इजाफा कर सकता है। अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, कीमत में बढ़ोत्तरी के साथ कंपी बेस वेरिएंट की स्टोरेज 128 जीबी से बढ़ाकर 256 जीबी तक हो सकती है। ऐसे में यूजर्स को ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलेगा। अभी तक स्टोरेज बढ़ने पर करीब 10 हजार रुपये एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ते हैं। अमेरिका द्वारा नए टैरिफ नियम लागू करने के बाद दुनियाभर की सप्लाई चेन पर असर देखने को मिल सकता है। पुरानी कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि अपकमिंग आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो सीरीज की कीमत में इजाफा देखने को मिलेगा।

आईफोन का असली मालिक कौन है
iPhone का निर्माण और स्वामित्व एप्पल इंक के पास है, जिसकी स्थापना स्टीव जॉब्स, स्टीव वॉजनियाक और रोनाल्ड वेन ने की थी। एप्पल कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित है। iPhone की ब्रांडिंग और विकास पूरी तरह से एप्पल द्वारा नियंत्रित की जाती है।
आईफोन 17 की कीमत क्या है
iPhone 17 की कीमत मॉडल और स्टोरेज के अनुसार बदलती है। सामान्यतः इसकी कीमत ₹1,10,000 से ₹1,60,000 के बीच हो सकती है। इसमें प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट्स भी अलग कीमत पर उपलब्ध हैं। कीमतें भारत में टैक्स और इंपोर्ट शुल्क के अनुसार बढ़ सकती हैं।
आईफोन किस देश का है
आईफोन अमेरिका का उत्पाद है
Read More: Indigo: उतरते समय इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया