इन दिनों मध्य प्रदेश सरकार को अपनी ही पार्टी के नेताओं की करतूतों का खामियाजा लगातार भुगतना पड़ रहा है। फिर भले ही वो कैबिनेट मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया पर दिया अपमानजनक बयान हो या महिला के साथ दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे पर आपत्तिजनक कृत्य करते मंदसौर से भाजपा नेता मनोहर धाकड़ का मामला हो। अब ऐसा ही एक और मामला सूबे के अशोकनगर जिले से सामने आया है। यहां एक और भाजपा नेता की करतूत ने पार्टी के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
जिले के देहात थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने मोहल्ले में बच्चों के विवाद में अपने पड़ोसी के घर में घुसकर परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की है। इस मामले का खुलासा घटना स्थल पर लगे एक सीसीटीवी से हुआ है। फिलहाल, वीडियो सामने आने के बाद देहात थाना पुलिस ने दबंग भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
कांग्रेस का हमला
भाजपा नेता की गुंडागर्दी बया करता वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस एक बार फिर भाजपा और सरकार पर हमलावर है। प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से वीडियो पोस्ट किा, साथ ही लिखा है- ‘देखिए बीजेपी नेता की दबंगई की इंतिहा! अशोकनगर में बीजेपी नेता लक्ष्मीनारायण यादव ने रात के अंधेरे में घर में घुसकर महिला के साथ बदसलूकी और मारपीट की! ये है सत्ता के नशे में चूर नेताओं का असली चेहरा!
पूर्व विधायक बोले- सत्ता का नशा दिमाग पर हावी
वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा में नेता कितना नीचे गिर चुके हैं, सत्ता का नशा उनके दिमाग पर हावी हो चुका है।
इस बात पर हुआ विवाद!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर की तुलसी सरोवर कॉलोनी में भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण यादव के पड़ोस में धर्मेंद्र कुशवाह रहते हैं। दोनों के बीच विवाद की शुरुआत शुक्रवार को गली में बच्चों के साइकिल चलाने की बात पर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते बड़ो के बीच पहुंच गया। इस दौरान आरोपी बीजेपी नेता लक्ष्मी नारायण अपने कई साथियों के साथ पड़ोसी जितेंद्र कुशवाह के घर में घुसे और उनके छोटे भाई धर्मेंद्र कुशवाह को घर से खींचकर बाहर ले आए और उसके साथ गली में जमकर मारपीट की।
CCTV में कैद हुई घटना
इस दौरान भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने युवक को बचाने आई उसके घर की महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्रता की। ये पूरी घटना घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
Read more : डम्पर चालक को जेसीबी से लटकाकर पीटा, दो गिरफ्तार