विमान हादसे के बाद शेयर किया रीम शेख का वीडियो
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद रीम शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें पैप्स रीम से उस हादसे के बारे में पूछ रहे होते हैं। हालांकि. रीम उस बार पर कुछ भी रिएक्ट नहीं करती हैं। रीम का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग उन्हें ये कहकर ट्रोल करने लगे कि उन्हें देश में हुई इतनी बड़ी घटना की जानकारी तक नहीं है। अब रीम शेख ने ट्रोल्स को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सगी बहन एयर इंडिया में प्लेन उड़ाती हैं।
रीम ने ट्रोल्स को दिया जवाब
रीम ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की। उसमें रीम ने लिखा- सबसे पहले, विमान दुर्घटना के बारे में ना जानने के लिए मुझे ट्रोल करने वाले लोग, ऐसा करना बंद करें। मेरी बहन एयर इंडिया के प्लेन उड़ाती है। मेरी सगी बहन। जब क्रैश हुआ, तो मुझे सबसे पहले पता चला। मैंने अपनी बहन को रोते हुए देखा, घर पर बैठे हुए, अपने साथियों के दुख में रोते हुए। ये मेरे लिए सिर्फ हेडलाइन नहीं है, ये बहुत ज्यादा पर्सनल है।

क्या बोलीं रीम शेख?
शेख ने आगे लिखा कि पैप ने उनसे कहा था कि कल के बारे में कुछ बोलो, उन्होंने ये नहीं कहा था कि प्लेन क्रैश के बारे में कुछ बोलें। शेख ने कहा, ‘बुरा लगता है कि इतनी जल्दी लोग धारणाएं बना लेते हैं। अगर मैं खोई हुई लग रही थी तो वो इसलिए नहीं कि मुझे घटना के बारे में कुछ पता नहीं था। ऐसा इसलिए था क्योंकि उस घटना के बारे में मुझसे सीधा सवाल नहीं पूछा गया था, और मैं बिना पूछे जाए इतने गंभीर मुद्दे पर नहीं बोलूंगी।’
शेख ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- ‘इस क्षति ने मुझे इस तरह झकझोर दिया है कि मैं उसे बयां भी नहीं कर सकती। मेरी बहन इन लोगों के साथ काम करती है। मैंने उसे इन लोगों के लिए रोते देखा है। कैमरे पर एक छोटा सा क्षण देख कर प्लीज किसी के दिल को जज मत करिए।’
- Breaking News: Silver: चांदी बनी दुनिया की शीर्ष परिसंपत्तियों में शामिल
- Breaking News: Russia: तेल निर्यात गिरावट से रूस की बड़ी चोट
- Latest News : आचार्य प्रमोद कृष्णम ने PM मोदी से मुलाकात की
- Latest News : सेंसेक्स 449 अंक की बढ़त के साथ 85,267 पर बंद
- Breaking News: San Francisco: सैन फ्रांसिस्को में भयावह गैस विस्फोट