मुंबई, । अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली (celina Jaitley) ने अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग (Peter Hag) के खिलाफ घरेलू हिंसा और क्रूरता के आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सेलिना ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मजिस्ट्रेट एस.सी. तायडे के सामने सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने पीटर हाग को नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई 12 दिसंबर तक टाल दी
प्रताड़ना के चलते भारत लौटीं सेलिना
अभिनेत्री ने बताया कि प्रताड़ना की वजह से वह ऑस्ट्रिया (Austria) से भारत लौट आईं। सेलिना और पीटर की शादी वर्ष 2010 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। शादी के बाद पति ने उन्हें काम करने से भी मना कर दिया।
गुस्सैल और शराबी होने का आरोप
सेलिना ने आरोप लगाया कि पीटर गुस्सैल स्वभाव के हैं और शराब का अत्यधिक सेवन करते हैं। उन्होंने कोर्ट में पति द्वारा प्रताड़ना की कई घटनाओं की सूची भी सौंपी है। अपनी याचिका में सेलिना ने पति से 50 करोड़ रुपये मुआवजे और हर महीने 10 लाख रुपये मेंटेनेंस देने का निर्देश जारी करने की मांग की है। अभिनेत्री ने अपने तीनों बच्चों से मिलने की भी अनुमति मांगी है, जो फिलहाल ऑस्ट्रिया में अपने पिता के साथ रह रहे हैं ।
सेलिना जेटली का बैकग्राउंड क्या है?
जेटली का जन्म शिमला, हिमाचल प्रदेश, भारत में हुआ था। उनके पिता पंजाबी हिंदू थे, कर्नल विक्रम कुमार जेटली और उनकी माँ ईसाई थीं। मीता फ्रांसिस मनोविज्ञान और साहित्य की प्रोफेसर थीं। उनके नाना कर्नल एरिक फ्रांसिस भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स में सेवारत थे।
सेलिना जेटली इंडियन है?
सेलिना जेटली एक भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता और पूर्व अभिनेत्री हैं । उन्होंने मुख्यतः हिंदी सिनेमा में काम किया है। उन्होंने 2001 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता और 2001 में मिस यूनिवर्स में चौथी रनर-अप रहीं।
Read More :