रोहतास जिले की सभी सात सीटों के मतगणना केंद्र के बाहर बुधवार की देर रात हंगामा मच गया। बताया गया कि कृषि बाजार समिति, तकिया स्थित काउंटिंग सेंटर (Counting centre) के परिसर में करीब रात 11:30 बजे एक ट्रक के प्रवेश करने पर राजद समर्थकों ने आपत्ति जताई। ट्रक में टीन के बक्से लदे हुए थे। समर्थकों ने आशंका जताई कि स्ट्रांग रूम में कुछ गड़बड़ी की जा रही है। मामला बढ़ने पर डीएम उदिता सिंह (DM Udita Singh) और एसपी रोशन कुमार (SP Roshan Kumar) मौके पर पहुंचे और ट्रक में रखे बक्सों की जांच कराई। जांच में सभी बक्से खाली पाए गए।
सीटीवी खराब होने पर बढ़ा विवाद
इस बीच, महागठबंधन के कई प्रत्याशी भी स्ट्रांग रूम के बाहर पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्ट्रांग रूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इस पर दिनारा के राजद प्रत्याशी राजेश यादव, सासाराम के प्रत्याशी सत्येंद्र साह और नोखा की प्रत्याशी अनीता चौधरी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।
प्रशासन ने दी सफाई, कहा—सभी बक्से खाली
डीएम उदिता सिंह ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि ट्रक में रखे सभी बक्से खाली हैं और उनकी जांच भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा, “यदि किसी को संदेह है तो सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई जाएगी।” वहीं, एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि ये खाली बक्से मतगणना के बाद ईवीएम रखने के लिए उपयोग किए जाने वाले हैं, जिन्हें पहले ही पहुंच जाना था, लेकिन किसी कारणवश देरी हो गई।
प्रत्याशियों ने उठाया सवाल
महागठबंधन प्रत्याशियों ने सवाल किया कि जब मतगणना केंद्र सील हो चुका था, तो ट्रक को अंदर प्रवेश की अनुमति कैसे दी गई? साथ ही यह भी आरोप लगाया कि ट्रक के प्रवेश के वक्त सीसीटीवी कैमरे बंद थे। विरोध के बाद प्रत्याशियों ने अपनी आपत्ति जिला पदाधिकारी को लिखित रूप में सौंपी।
Read More :