वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में गुरुवार को दो छात्रावासों के छात्रों के बीच हुआ विवाद हिंसक रूप ले बैठा।
दो हॉस्टलों के छात्रों में मारपीट, पीजी छात्र गंभीर घायल
रुइया हॉस्टल और बिरला-सी हॉस्टल (Birla C Hostel) के छात्रों के बीच मारपीट और पथराव की घटना में पीजी छात्र पीयूष तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोट आई, जिसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद पूरे कैंपस में तनाव का माहौल बन गया।
कहासुनी से शुरू हुआ विवाद
मीडिया रिपोर्ट (Media Report) के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रुइया हॉस्टल के गेट पर उस समय करीब 50–60 छात्र प्रॉक्टोरियल बोर्ड से किसी मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पीयूष तिवारी बाइक से वहां से गुजरा और बिरला-सी हॉस्टल के तीन छात्रों से उसकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
पथराव और लाठी-डंडों से हमला
पीयूष के घायल होने की सूचना मिलते ही रुइया हॉस्टल के छात्र आक्रोशित हो गए। आरोप है कि बिरला-सी हॉस्टल के 30–40 छात्र, जिनमें कुछ के चेहरे ढंके थे, लाठी-डंडे और पत्थर लेकर रुइया हॉस्टल की ओर दौड़ पड़े और जमकर पथराव किया। अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
भारी पुलिस बल तैनात, ड्रोन से निगरानी
सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस, बीएचयू चौकी प्रभारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालात की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी काशी गौरव स्वयं मौके पर पहुंचे। स्थिति नियंत्रित करने के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों, 3 एसीपी, 5 थानों की फोर्स, एक पीएसी टीम और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया। पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी भी की गई।
बिरला-सी हॉस्टल की तलाशी, कार्रवाई की तैयारी
पुलिस ने बिरला-सी हॉस्टल को चारों ओर से घेर लिया है। तलाशी अभियान के दौरान कई कमरों के ताले तोड़कर जांच की गई। विश्वविद्यालय का प्रॉक्टोरियल बोर्ड भी मौके पर मौजूद रहा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।
अन्य पढ़े: Andhra Pradesh : नेशनल हाईवे पर दो ट्रक की टक्कर, लगी आग
निष्कासित छात्रों की भूमिका का आरोप
छात्रों का आरोप है कि घटना में कुछ निष्कासित छात्र भी शामिल थे, जिनके खिलाफ पहले से अनुशासनात्मक कार्रवाई हो चुकी है। घायल छात्र के समर्थन में रुइया हॉस्टल के छात्र आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल कैंपस में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
Read More :