अररिया। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस समेत महागठबंधन में शामिल कई दल और उनके नेता राज्य में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) समेत महागठबंधन के कई दिग्गज नेता अररिया पहुंचे। यहां इन नेताओं ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा।
चिराग को लेकर उठा सवाल
चिराग पासवान कह रहे हैं तेजस्वी (Tejashwi) अब कांग्रेस के पिछलग्गू बन गए हैं? इस पर राहुल गांधी ने माइक तेजस्वी यादव को थमा दिया।
“हम जनता के हनुमान” – तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा –भाई वो तो किनके हनुमान हैं आपको पता ही है, उसपर हम ज्यादा नहीं बोलेंगे। हम लोग तो जनता के हनुमान हैं। वह व्यक्ति विशेष के हनुमान हो सकते हैं।”
“मुद्दों पर हो चर्चा”
तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान आज का मुद्दा नहीं हैं और न ही जनता उन्हें पूछती है। आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और संविधान को मिटाया जा रहा है।
शादी करने की दी सलाह
तेजस्वी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा –अगर आप चिराग पासवान पर सवाल पूछ रहे हैं तो हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन उनको सलाह जरूर देंगे कि हमारे बड़े भाई हैं, जल्द से जल्द शादी कर लें।”
राहुल गांधी भी मुस्कुराए
तेजस्वी की बात पर राहुल गांधी भी हंस पड़े और माइक पकड़ते ही मजाकिया अंदाज में कहा –ये सलाह मेरे लिए भी एप्लिकेबल है।”इसके बाद वहां मौजूद अन्य नेता भी ठहाके लगाने लगे।
चिराग पासवान कौन हैं?
चिराग रामविलास पासवान (जन्म 31 अक्टूबर 1982) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व अभिनेता हैं, जो जून 2024 से 19वें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री , 2021 से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पहले अध्यक्ष, 2019 से 2021 तक लोक जनशक्ति पार्टी के दूसरे अध्यक्ष और 2024 से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा के सांसद हैं।
Read More :