पति ने बड़े भाई के साथ मिलकर तीन जून को पत्नी को उतारा मौत के घाट
पति का शक गांव जल्लूपुर निवासी नन्हीं देवी की हत्या का कारण बन गया। बेटियों के घर से गायब हो जाने की घटना ने पति के शक को मजबूती दी। पति ने बड़े भाई के साथ मिलकर तीन जून को पत्नी नन्हीं देवी को बांके से वार कर मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार को पुलिस ने डूंडा पुल से पति व उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरखेड़ा थाना के गांव पतरसिया निवासी नन्हीं देवी (35) की शादी 20 साल पहले घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव जल्लूपुर निवासी अखिलेश मिश्रा के साथ हुई थी।
तीन जून को नन्हीं देवी अपनी मां के साथ अपने मायके जा रही थी। भगौतीपुर गांव के बाहर रास्ते में अखिलेश और उसके भाई अरविंद ने बांके से वार कर नन्हीं देवी की हत्या उसके ही भाई के सामने कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने डूंडा पुल से दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कई लोगों से फोन पर बात करती थी पत्नी
पूछताछ में अखिलेश मिश्रा ने बताया कि वह ट्रक चालक है। इस वजह से अधिकतर बाहर ही रहता था। पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं था। उसकी पत्नी ने दोनों बेटियों को किसी के साथ भगा दिया। कुछ दिन पहले जब वह घर लौटा तो पुत्रियों के चले जाने की जानकारी मिली। पुत्रियों के बारे में पूछा तो नन्हीं देवी झगड़ने लगी। बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में नन्हीं देवी कई लोगों से फोन पर बात करती थी। घर भी बुलाती थी। आरोपी का यह भी कहना है कि कभी कभी वह खाने में नींद की गोलियां मिलाकर देती थीं। जब वह सो जाता था तो लोगों को घर पर बुलाती थी।
भागने की फिराक में
आरोपी पति का कहना है कि तीन जून को उसकी पत्नी भागने की फिराक में थी। वह जबरदस्ती अपने मायके वालों के साथ जा रही थी। सूचना पर वह और भाई अरविंद रास्ते में पहुंचे और काफी समझाया, लेकिन नन्हीं देवी नहीं मानी। गुस्से में आकर उसने भाई अरविंद के साथ मिलकर बांका से उसकी हत्या कर दी। बांका एक ग्रामीण के खेत में छिपाकर भाग गया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से दो बांका बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद जेल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया महिला की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
- Winter Session Day 10: शीतकालीन सत्र Day 10 एयरफेयर नियंत्रण की मांग, वायु प्रदूषण पर राहुल गांधी का सवाल…
- Census 2027 : अप्रैल से शुरू होगी पहली डिजिटल जनगणना, दो चरणों में होगी गिनती…
- MGNREGA : का नया नाम? सरकार ला सकती है ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’
- Kerala actress assault case : केरल अभिनेत्री हमले का मामला: छह दोषियों को 20 साल की सज़ा, दलीप बरी…
- Pakistan PM Sharif : 40 मिनट इंतज़ार के बाद पुतिन की मीटिंग में पहुँचे पाक पीएम वीडियो वायरल…