తెలుగు | Epaper

Latest Hindi News : Bihar-13 जिलों में डीएम बदले, सारण और बेगूसराय में नई तैनाती

Anuj Kumar
Anuj Kumar
Latest Hindi News : Bihar-13 जिलों में डीएम बदले, सारण और बेगूसराय में नई तैनाती

बिहार सरकार ने सोमवार को बड़े प्रशासनिक reshuffle में 13 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया। विभिन्न विभागों में कार्यरत कई (IAS) अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देते हुए जिलों की कमान सौंपी गई है। सरकार के इस फैसले के बाद कई प्रमुख जिलों में प्रशासनिक नेतृत्व बदल गया है।

सारण, बेगूसराय और बेतिया में नई तैनाती

औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय भेजा गया है। वहीं मधेपुरा के डीएम तरणजोत सिंह अब पश्चिम चंपारण (बेतिया) के नए जिलाधिकारी होंगे। शिवहर (Shivhar) के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय को सीवान की कमान दी गई है।

औरंगाबाद, कटिहार और शिवहर में बदलाव

अरवल की डीएम अभिलाषा शर्मा को अब औरंगाबाद (Aurangabad) जिले की जिम्मेदारी दी गई है। भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को कटिहार का डीएम नियुक्त किया गया है। बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक प्रतिभा रानी को शिवहर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

सारण में वैभव श्रीवास्तव, अररिया में विनोद दूहन

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव को सारण (छपरा) का जिलाधिकारी बनाया गया है।
खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक विनोद दूहन अब अररिया जिले की कमान संभालेंगे।

मधेपुरा, शेखपुरा और अरवल में नए DM

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक अभिषेक रंजन को मधेपुरा का डीएम बनाया गया है। उद्योग विभाग के तकनीकी विकास निदेशक शेखर आनंद को शेखपुरा तैनात किया गया है। ऊर्जा विभाग की ओएसडी अमृता बैंस अब अरवल जिले की जिलाधिकारी होंगी।

बक्सर और कैमूर को भी नए जिलाधिकारी

प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक साहिला को बक्सर भेजा गया है। कृषि विभाग के निदेशक नितिन कुमार सिंह को कैमूर (भभुआ) का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

Read More :

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870