UP के लड़के की हुई ब्राजीलियन गर्ल
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक शादी फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है. फेसबुक पर शुरू हुई दोस्ती कब गहरा रिश्ता बन गई इसका अंदाजा खुद गौरव राठौर और अल्फ्रेडा एन्जिया को भी नहीं था. इटावा जिले के भरथना कस्बे के यादव नगर मोहल्ला निवासी गौरव राठौर से मिलने के लिए ब्राजील की रहने वाली युवती सात समुंदर पार कर भारत आई और दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।
गौरव दिल्ली में निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. वहां औरैया जिले के दिबियापुर के मूल रूप से निवासी है. 2014 से वह अपनी मां के साथ इटावा जिले के भरथना कस्बा में रह रहे है. गौरव राठौर की नवंबर 2023 में फेसबुक पर मुलाकात ब्राजील की फ्लोरिअनोपोलिस (सांता कैटरीना) निवासी अल्फ्रेडा एन्जिया से हुई थी. अल्फ्रेडा पेशे से टेरो कार्ड रीडर हैं. साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग और रिपोर्टिंग की पढ़ाई भी की थी. हालांकि बाद में वे पूरी तरह आध्यात्मिक क्षेत्र में सक्रिय हो गईं।
कुछ ही महीनों में ऑनलाइन बातचीत गहरी दोस्ती में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे की संस्कृति, धर्म और पारिवारिक मूल्यों को समझा और रिश्ता आगे बढ़ाने का फैसला किया. मार्च 2025 में होली के अवसर पर अल्फ्रेडा भारत आईं और गौरव के साथ उनके घर भरथना में तीन महीने तक रहीं. इस दौरान उन्होंने भारतीय रीति-रिवाजों को नजदीक से देखा और परिवार से तालमेल बनाया।
विदेशी बहू को किया स्वीकार
एक जून 2025 को दोनों ने दिल्ली के खिड़की गांव स्थित आर्य समाज मंदिर में विधिवत रूप से वरमाला पहनाकर विवाह किया. इस विवाह में दोनों परिवारों की पूर्ण सहमति और आशीर्वाद शामिल रहा. गौरव की माता श्यामा देवी ने विदेशी बहू को स्वीकार किया और अब दोनों के दिल्ली से वापस आने की राह देख रही है. विवाह की खबर पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी रही और लोगों ने इस अनोखे रिश्ते को सच्चे प्यार की मिसाल बताया।
ब्राजील भी जाएंगे दोनों
गौरव का कहना है कि सभी कानूनी और सामाजिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वे अपनी पत्नी को लेकर ब्राजील अपनी ससुराल भी जाएंगे. यह प्रेम कहानी एक उदाहरण है कि सोशल मीडिया पर पनपा रिश्ता भी विश्वास, समझदारी और पारिवारिक स्वीकृति से शादी जैसे पवित्र बंधन में बदल सकता है।