पटना,। पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में विशाल रैली के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने बिहार में अपना चुनाव प्रचार खत्म कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि 14 नवंबर की जीत के बाद वह एनडीए की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने एक बार फिर बिहार लौटेंगे। गौर करने वाली बात है कि उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम तक नहीं लिया।
नारी शक्ति और विकास पर पीएम मोदी का फोकस
रैली में पीएम मोदी ने नारी शक्ति पर फोकस करते हुए कहा कि यह डबल इंजन (Double Engine) की सरकार महिलाओं के अधिकारों और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.40 करोड़ जीविका दीदियों को 10 हजार रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण और संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का फैसला एनडीए सरकार ने ही लिया है।
उन्होंने लोगों से अपने सेलफोन की लाइट जलाने को कहा और कहा कि यह संकेत है कि बिहार बदल रहा है और बिहार विकसित हो रहा है। अब लोग नहीं चाहते कि यहां जंगलराज की वापसी हो।
बिहार की बेटियों और कला पर गर्व जताया
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें बिहार की बेटियों पर गर्व है। उन्होंने कहा, “आपकी मधुबनी पेंटिंग और कला को आगे बढ़ाने के लिए मैं खुद ब्रांड ऐंबेसडर बन गया हूं।” पीएम ने बताया कि उन्होंने अर्जेंटीना के उपराष्ट्रपति और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को मधुबनी पेंटिंग भेंट की।
विपक्ष पर साधा निशाना
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग हमारी छठी मैया का भी अपमान करते हैं। जो लोग हमारी संस्कृति और परंपराओं का अपमान करते हैं, उन्हें वोट से जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने पहले ही विरोधियों को 65 वोल्ट का झटका दे दिया है — पहले चरण में 65.08 फीसदी मतदान करके उन्होंने एनडीए की वापसी का संकेत दे दिया है।
दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी
बता दें, बिहार के दूसरे और अंतिम चरण में 122 सीटों पर मतदान होना है। 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार रविवार को थम जाएगा। दूसरे और अंतिम चरण में वाल्मीकि नगर से लेकर नवादा तक कई विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और बूथ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
Read More :