चार दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंच गईं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अपने चार दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंच गईं। यहां लेह एयरपोर्ट पर लद्दाख के जनप्रतिनिधियों ने खटका पहनाकर उनका परंपरागत स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान वित्त मंत्री लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल यानी एलएएचडीसी, लेह के साथ ही यूटी लद्दाख के प्रशासन से आर्थिक विकास समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करेंगी और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। इसके साथ ही वे यूटी लेवल बैंकर्स कमेटी (यूटीएलबीसी) के क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में शिरकत करेंगी।
विकास कार्यों का भी जायजा लेंगी सीतारमण
वे क्षेत्र के वित्तीय समावेशन में ऋण के महत्व पर बात करेंगी। उनके दौरे में डार्केस्ट नाइट रिजर्व के तौर पर दुनिया भर के पर्यटकों की पसंद बने हानले के साथ ही न्योमा घाटी, रिजंगला और चांगथांग क्षेत्रों का भी दौरा भी प्रस्तावित है। वे यहां हो रहे विकास कार्यों का भी जायजा लेंगी।
सांसद ने की वित्त मंत्री की अगवानी
इससे पूर्व लेह पहुंचने पर वित्त मंत्री की अगवानी करने वालों में लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जान, मुख्य सचिव डॉ. पवन कोतवाल, लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव कौंसिलर ताशी ग्यालसन, पुलिस महानिदेशक डॉ. एसडी सिंह जमवाल, प्रशासनिक सचिव शशांका आला, डीसी संतोष सुखदेव, एसएसपी श्रुति अरोड़ा समेत भाजपा के कई प्रदेश पदाधिकारी शामिल रहे।

वे क्षेत्र के वित्तीय समावेशन में ऋण के महत्व पर बात करेंगी। उनके दौरे में डार्केस्ट नाइट रिजर्व के तौर पर दुनिया भर के पर्यटकों की पसंद बने हानले के साथ ही न्योमा घाटी, रिजंगला और चांगथांग क्षेत्रों का भी दौरा भी प्रस्तावित है। वे यहां हो रहे विकास कार्यों का भी जायजा लेंगी।
- News Hindi : डीजीपी ने ग्लोबल समिट की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की
- Breaking News: India: भारत-रूस के बीच ऐतिहासिक 16 बड़ी डील
- News Hindi : मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का तूफानी दौरा जारी, कई विकास कार्यों का शिलान्यास
- Breaking News: ED : अनिल अंबानी पर फिर बड़ी कार्रवाई
- Breaking News: Railways: फंसे यात्रियों को बड़ी राहत मिली