తెలుగు | Epaper

Latest News-Bihar : ज्योति ने PK से मांगी मदद

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Latest News-Bihar : ज्योति ने PK से मांगी मदद

पवन सिंह से चल रहे विवाद के बीच उनकी पत्नी (jyoti) ज्योति सिंह ने शुक्रवार को प्रशांत किशोर से मुलाकात की। जनसुराज के ऑफिस में बंद कमरे में दोनों के बीच करीब 20 मिनट बातचीत हुई।

मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने कहा, ‘यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो

मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जिनके साथ यह अन्याय हो रहा है। बस इसलिए मैं प्रशांत किशोर से मिलने आई हूं। यहां पर (Election) चुनाव को लेकर या टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है।’

PK बोले- सुरक्षा को लेकर जनसुराज ज्योति के साथ

ज्योति सिंह से मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा- ‘ज्योति सिंह यहां बिहार की महिला के तौर पर आई हैं। इनकी बातों को हम लोगों ने सुना है। सबसे पहले तो इन्होंने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की है।

उन्होंने बस अपनी यह बात रखी है कि इनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है, उसमें यह चाहती हैं कि इनके साथ जो हुआ है कम से कम बिहार की दूसरी महिलाओं के साथ ऐसा ना हो। यह चाहती हैं कि उन्हें जनसुराज से मदद मिले। किसी भी पारिवारिक मामले में जनसुराज की कोई भूमिका नहीं है लेकिन सुरक्षा के मामले में जनसुराज पूरी तरह से आपके साथ खड़ा रहेगा।

पवन सिंह भी हमारे मित्र हैं, यह उनका पारिवारिक मामला है और इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं। मेरी ये सामाजिक जिम्मेदारी है कि मैं इनसे मुलाकात करूं और इनकी बात सुनूं। बिहार की कोई भी महिला, शहरी या अन्य व्यक्ति यदि उसे लगता है कि हमारे सामने अपनी बात रखने से उसे मदद मिल सकती है तो हम सुनने के लिए तैयार हैं।’

मुलाकात से पहले PK बोले- आरा में पहले से कैंडिडेट

मुलाकात से पहले प्रशांत किशोर ने कहा, ‘2 साल पहले उन्होंने (ज्योति सिंह) अपने कुछ साथियों के साथ हमसे मुलाकात की थी। उस समय हमारी उनसे परिचय के तौर पर बात हुई थी और उस समय भी हमने उनसे यही कहा था कि ये आपका पारिवारिक मामला है और इस मामले में कुछ बोलना मेरा उचित नहीं होगा।

हम किसी के पारिवारिक या व्यक्तिगत मामले में नहीं पड़ते और टिकट की बात है तो किसी एक व्यक्ति के लिए नियम बदले नहीं जाएंगे। आरा से पहले ही हमारा उम्मीदवार घोषित है। डॉ. विजय गुप्ता वहां से हमारे उम्मीदवार हैं जिसमें परिवर्तन की कोई गुंजाइश नहीं है।

मोदी, योगी और बृजभूषण से मदद मांग चुकी हैं

ज्योति सिंह ने इससे पहले CM योगी को लेटर लिखकर मदद मांगी थी। उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री से भी अपील की थी कि मेरे सिंदूर की रक्षा कीजिए। इसके बाद ज्योति ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भावुक अपील करते हुए अपने समाज (क्षत्रिय समाज) के प्रभावशाली नेताओं सुधीर सिंह, सुशील सिंह, धनंजय सिंह और बृजभूषण शरण सिंह से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई थी।

अन्य पढ़ें:  बिहार में पवन सिंह की राजनीतिक सक्रियता से सियासी हलचल तेज

ज्योति सिंह की गुहार के बाद अब अब यूपी के कैसरगंज से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘जब कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है, एक बलिया में और एक बिहार में। ऐसे में बृजभूषण या कोई और क्या कर सकता है। जो कोर्ट तय करेगी वही अंतिम होगा।

ज्योति सिंह पवन सिंह की पत्नी कौन है?

सिंह ने 2014 में नीलम सिंह से शादी की थी; मार्च 2015 में उनकी आत्महत्या से मृत्यु हो गई । मार्च 2018 में, उन्होंने उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी ज्योति सिंह से शादी की । अक्टूबर 2021 में, ज्योति सिंह ने घरेलू हिंसा और वैवाहिक विवादों का आरोप लगाते हुए तलाक के लिए अर्जी दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शादी के बाद उनके पति ने उन्हें गर्भपात के लिए मजबूर किया।

पवन सिंह ने कितनी बार शादी की है?

पवन सिंह प्रोफेशनली बहुत हिट हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही सूनी है. एक्टर-सिंगर तीन शादी कर चुके हैं. उनका पहली पत्नी से तलाक हो गया था, दूसरी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, वहीं तीसरी पत्नी से पवन खुद अलग रहते हैं. उनकी निजी जिंदगी के बारे में दोस्त आदित्य ने बात की है.

अन्य पढ़ें:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870