नई दिल्ली,। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद माफिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है। इसी कड़ी में गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव की जब्त की गई संपत्तियों पर बिहार सरकार सरकारी स्कूल खोलेगी, ताकि भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति का इस्तेमाल जनता के हित में हो सके।
लालू को बताया रजिस्टर्ड अपराधी
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Laloo Prasad Yadav) एक “रजिस्टर्ड अपराधी” हैं और चारा घोटाले से जुड़े करीब 950 करोड़ रुपये के मामलों में उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की संपत्ति पर अब ताले नहीं लगेंगे, बल्कि उसे जनकल्याण के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
ईडी-सीबीआई की कार्रवाई का दिया हवाला
बातचीत में गृह मंत्री ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई पहले ही लालू परिवार की कई संपत्तियों को अटैच कर चुकी हैं। इनमें पटना चिड़ियाघर के पास स्थित एक बड़ी इमारत भी शामिल है, जिस पर पिछले करीब 20 वर्षों से ताला लगा हुआ है।
जब्त संपत्तियों पर खुलेंगे सरकारी स्कूल
सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता के टैक्स से जुटाए गए घोटाले के पैसों से बनी संपत्तियों को यूं ही बंद नहीं रहने दिया जाएगा। उन इमारतों की मरम्मत और रंगाई-पुताई कर वहां सरकारी स्कूल खोले जाएंगे, ताकि गरीब और जरूरतमंद बच्चों को सीधा लाभ मिल सके।
‘कानून से ऊपर कोई नहीं’
गृह मंत्री ने दो टूक कहा कि अपराधी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है। लालू यादव हों या कोई और, भ्रष्टाचार से कमाई गई हर इंच जमीन और संपत्ति को जब्त कर जनता के हित में इस्तेमाल किया जाएगा।
धमकी नहीं, सीधे कार्रवाई का दावा
सम्राट चौधरी ने कहा कि वे धमकी देने में नहीं, बल्कि कार्रवाई करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने दावा किया कि जब्त संपत्तियों पर सरकारी स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आम जनता को डरने की जरूरत नहीं है। डर तो केवल उन लोगों को होना चाहिए, जिन्होंने गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की है।
महुआबाग बंगले को लेकर सियासी हलचल
इधर, लालू यादव के महुआबाग में बन रहे नए बंगले को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिलने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरा लालू परिवार इसी बंगले में शिफ्ट हो सकता है।
सत्ता पक्ष के आरोप और जांच की चर्चा
सत्ता पक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि यह बंगला लूट-खसोट और घोटालों के पैसों से बनाया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर इसकी जांच कराए जाने की बात भी कही जा रही है।
आधुनिक हवेली जैसा है नया आवास
बताया जा रहा है कि लालू यादव का नया बंगला किसी आधुनिक हवेली से कम नहीं है। 10 से 15 फीट ऊंची मजबूत चारदीवारी, विशाल परिसर, 8 बड़े बेडरूम, ड्रॉइंग हॉल, पूजा कक्ष, गेस्ट रूम, फैमिली लाउंज और अलग स्टाफ क्वार्टर इसमें शामिल हैं। चारों ओर ग्रीन जोन, गार्डन और पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है।
Read More :