मोतिहारी । मधुबन विधानसभा सीट से टिकट न मिलने के कारण राजद नेता मदन प्रसाद शाह (Madan Prasad Sah) ने राबड़ी आवास के बाहर हंगामा मचा दिया। नाराज शाह ने कुर्ता फाड़ कर सड़क पर ही लेटकर विरोध जताया और कहा कि टिकट देने के लिए उनसे 2 करोड़ रुपये से अधिक की मांग की गई। उन्होंने लालू यादव से टिकट का आश्वासन मिलने का भी दावा किया।
मधुबन में टिकट विवाद का नया मोड़
शाह रात 1 बजे से राबड़ी आवास (Rabri Awas) के बाहर डटे रहे, लेकिन सुबह 3 बजे तक उन्हें बिना टिकट दिए वहां से जाने के लिए कहा गया। उन्होंने संजय यादव पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी के अंदर बंटवारा कर भाई-बहन को अलग करवा दिया।
राजद ने दिया टिकट, भाजपा के मैदान में
इस बार मधुबन सीट से राजद ने डॉक्टर संतोष कुशवाहा (Dr Santosh Kushwaha) को उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा से राणा रणधीर सिंह चुनावी मैदान में हैं। मदन प्रसाद शाह 2020 में भी राजद की टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे और केवल 2,700 वोट से हार गए थे। इस बार टिकट न मिलने पर उनका विरोध सामने आया।
Read More :