తెలుగు | Epaper

Jaunpur: मुरली वाले का अद्भुत ‘हौसला’: 5000 सांपों को बचाया

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Jaunpur: मुरली वाले का अद्भुत ‘हौसला’: 5000 सांपों को बचाया

 इस बार खुद हो गए शिकार; ICU में एडमिट

5000 से ज्यादा सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू करने वाले का मिशन

  • वर्षों से कर रहे हैं सांपों को बचाने का काम
  • निस्वार्थ सेवा: बिना किसी लाभ के करते रहे रेस्क्यू
  • वन विभाग और ग्रामीणों में भरोसे का नाम

हादसा जिसने सबको चौंकाया

  • एक विषैला सांप बन गया उनका काल
  • रेस्क्यू के दौरान हुआ जीवनघातक डसाव
  • हालत गंभीर, ICU में भर्ती

जौनपुर के रहने वाले मशहूर स्नेक कैचर मुरली वाले हौसला को आज कोबरा सांप ने डंस लिया. हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मुरली वाले फेमस यूट्यूबर हैं. उनके यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टा पर मिलियन में फॉलोवर्स हैं. वो अब तक करीब पांच हजार सांप पकड़ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सांपों का रेस्क्यू करके जान बचाने वाले मुरली वाले हौसला को रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप ने डस लिया. हालात बिगड़ने पर उन्हें जौनपुर के एक निजी चिकित्सालय में एडमिट कराया गया, जहां अब उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वह फिलहाल ICU में भर्ती हैं. डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं। मुरली वाले हौसला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके फेसबुक, इंस्टग्राम और यूट्यूब पर मिलियन में फॉलोवर्स हैं।

दरअसल, जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव निवासी मुरली वाले हौसला के नाम से फेमस स्नेक रेस्क्यूअर को मंगलवार को सूचना मिली थी कि एक कोबरा सांप जाल में फंसकर तड़प रहा है. सूचना मिलते ही मुरली वाले हौसला अपनी टीम के साथ रेस्क्यू करने जलालपुर पहुंचे थे, जहां रेस्क्यू के दौरान सांप ने उन्हें डस लिया।

जहरीला सांप होने से उनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उन्हें एक निजी चिकित्सालय के एडमिट कराया गया, जहां आईसीयू में उनका इलाज जारी है. फिलहाल अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. सांपों का रेस्क्यू करने के बाद मुरली वाले हौसला उसे रिहायशी इलाकों से दूर जंगलों में ले जाकर छोड़ देते हैं।

हजारों सांपों का कर चुके हैं रेस्क्यू

मुरली वाले हौसला का असली नाम मुरलीधर हौसला है, लेकिन वह फेसबुक और यूट्यूब पर मुरली वाले हौसला के नाम से फेमस हैं. वह अब तक हजारों सांपों का रेस्क्यू करके उनकी जान बचा चुके हैं. रेस्क्यू के दौरान वह अपनी टीम द्वारा रेस्क्यू का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट करते हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके मिलियन में फैंस फॉलोवर्स हैं. सर्पदंश का शिकार होने की खबर मिलते ही उनके फैंस बेहद दुखी हैं और उनकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके शुभचिंतक उन्हें देखने हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।

Read more: Health Ministry:2024 में तेलंगाना में सांप के काटने के 2,479 मामले सामने आए:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870